Advertisement

Updated December 24th, 2018 at 15:45 IST

नवाज शरीफ को अल- अजीजिया मामले में 7 साल की सजा मिली, फ्लैगशिप मामले में किया बरी

पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अल-अजीजिया मामले में सात साल जेल की सजा मिली, अदालत ने फ्लैगशिप मामले में उन्हें बरी कर दिया. 

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार निरोधक अदालत पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के शेष बचे दो मामलों में अपना फैसला सुनाया. पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अल-अजीजिया मामले में सात साल जेल की सजा मिली, अदालत ने फ्लैगशिप मामले में उन्हें बरी कर दिया. 

बता दें इस्लामाबाद स्थित जवाबदेही अदालत के जज मुहम्मद अरशद मलिक ने शरीफ के खिलाफ फ्लैगशिप इनवेस्टमेन्ट और अल-अजीजिया मामलों में सुनवाई पूरी होने के बाद पिछले हफ्ते अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

सुप्रीम कोर्ट ने तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के शेष बचे दो मामलों का निपटारा करने के लिए सोमवार की समयसीमा तय की गई थी . 

दोषी पाए जाने पर शरीफ को 7 साल तक की जेल की सजा सुनाई गई है .रविवार को लाहौर से इस्लामाबाद पहुंचे शरीफ ने कहा कि उनकी अंतरात्मा साफ है . 

अदालत जाने से पहले इस्लामाबाद में एक विशेष बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत में शरीफ ने कहा, ‘‘मुझे किसी बात का डर नहीं है.  मेरी अंतरात्मा साफ है. मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है कि मुझे अपना सिर झुकाना पड़े.  मैंने हमेशा पूरी ईमानदारी से इस देश की सेवा की है. ’’ उन्होंने यह भी कहा कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं. 

जियो टीवी ने अपनी खबर में बताया कि अपने खिलाफ कोई प्रतिकूल फैसला आने की स्थिति में पार्टी के रुख से जुड़े सवाल पर शरीफ ने कहा कि यह तय करना पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर निर्भर होगा.

बता दें कि नवाज शरीफ इससे पहले ही भ्रष्टाचार के मामले में सजा काट रहे हैं. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें प्रधानमंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था. नावज शरिफ पर फैसले के दौरान कोर्ट के बाहर भारी हंगामा हुआ. नवाज शरीफ के समर्थकों की वहां मौजूद पुलिस के साथ भिड़ंत हो गई हैं. इस बीच पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे.

 

याद दिला दें कि बीते दिनों ही नवाज शरीफ की पत्नी का भी निधन हो गया था, इसी कारण वह पिछले काफी समय से पैरोल पर जेल से बाहर आए हुए थे. गौरतलब है कि पाकिस्तान में इसी साल हुए आम चुनाव से ठीक पहले ही नवाज शरीफ लंदन से पाकिस्तान वापस आए थे और उन्होंने अपनी गिरफ्तारी दी थी.

( इनपुट - भाषा से भी )

Advertisement

Published December 24th, 2018 at 15:45 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo