Advertisement

Updated August 14th, 2021 at 07:45 IST

कनाडा में कोरोना महामारी की चौथी लहर हो गई शुरू: डॉक्टर थेरेसा टैम

कनाडा के डॉक्टर्स के अनुसार डेल्टा संस्करण द्वारा संचालित COVID-19 महामारी की चौथी लहर अब शुरू हो रही है।

Reported by: Ashwani Rai
@RickAnderson- Twitter/ Pixabay
@RickAnderson- Twitter/ Pixabay | Image:self
Advertisement

कनाडा के डॉक्टर्स के अनुसार COVID-19 महामारी की चौथी लहर अब शुरू हो रही है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कनाडा के मुख्य पब्लिक हेल्थ ऑफिसर डॉ थेरेसा टैम ने कहा कि कुछ सप्ताह पहले जो अनुमान लगाए थे, वे पहले ही सच हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अभी हाल के राष्ट्रीय निगरानी आंकड़े बताते हैं कि कनाडा में चौथी लहर शुरू हो गई है और तेजी से फैल रही है।

हर दिन आ रहे हैं 1500 नए मामले

कनाडा में अभी 13,000 सक्रिय मामले हैं, जो दो सप्ताह पहले 6,000 थे। उन्होंने यह भी दावा किया कि अनुमानित हर दिन 1,500 से अधिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। जिनमें से अधिकांश 20 से 39 वर्ष की आयु वर्ग में होते हैं। डेली के आधार पर COVID-19 वाले 511 व्यक्तियों का अस्पतालों में इलाज किया जाता है, जो पिछले सप्ताह से 12% अधिक है। डॉक्टर ने यह भी कहा कि अभी पूरे कनाडा में आईसीयू में 206 लोग हैं।

वैक्सीन के लिए किया जा रहा है अग्रह

स्थिति को देखते हुए कनाडा के लोगों से वैक्सीन लेने का आग्रह किया है। इस दौरान देश भर में प्रति दिन लगभग सात मौतें COVID-19 से जुड़ी मिल रही है। डॉ टैम ने यह भी कहा कि COVID ​​​-19 वैक्सीन की पूरी दो-खुराक अभी भी अच्छी सुरक्षा दे रही है। आगे यह भी कहा कि जिन लोगों को पूरी तरह से टीकाकरण नहीं किया गया है, अधिकतर वहीं लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इस दौरान यह भी आंकड़ा सामने आया है कि लगभग 82 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन लिया है, जबकि 71 प्रतिशत ने पूरी वैक्सीन ली है।

ये भी पढ़ें- कोरोना ने चीन में फिर से पसारे पैर, बड़े पैमाने पर टेस्टिंग और शहरों को किया जा रहा सील

डेल्टा वर्जन के कारण बढ़ रहे हैं मामले

यह भी जानकारी मिली कि डेल्टा संस्करण के कारण दुनिया भर में COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं। क्वीन्स यूनिवर्सिटी के संक्रामक रोगों के विभाग के अध्यक्ष डॉ गेराल्ड इवांस ने हाल ही में ग्लोबल न्यूज को बताया कि कनाडा की चौथी लहर इसकी वैक्सीन दर के कारण अपने पहले वाले से बहुत अलग होगी।

ये भी पढ़ें- कोरोना : नेपाल में तेजी से फैल रहा डेल्टा वेरिएंट का नया म्यूटेंट, अस्पताल प्रबंधन बेहाल

डॉक्टर ने करीब एक सप्ताह पहले भी कहा था कि कनाडा को निर्णय लेने से पहले बूस्टर पर अधिक डेटा की जरूरत है, लेकिन अगर कनाडा के लिए तीसरा शॉट देने का समय आता है, तो देश अभी भी दुनिया के बाकी हिस्सों के साथ खुराक साझा कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि अगर दुनिया के बाकी हिस्सों में वैक्सीन नहीं लिया गया, तो लोगों के लिए महामारी से बचना बेहद मुश्किल होगा। डॉक्टर के अनुसार गुरुवार की घोषणा में वैश्विक COVAX साझाकरण कार्यक्रम के माध्यम से निम्न और मध्यम आय वाले देशों में जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन की 10 मिलियन अधिक खुराक का योगदान देगा।

Advertisement

Published August 14th, 2021 at 07:37 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo