Advertisement

Updated August 9th, 2021 at 14:49 IST

कोरोना ने चीन में फिर से पसारे पैर, बड़े पैमाने पर टेस्टिंग और शहरों को किया जा रहा सील

एक बार फिर कोरोना ने चीन में अपने पैर पसारने से शुरू कर दिए है। अब मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।

Reported by: Nisha Bharti
| Image:self
Advertisement

पूरी दुनिया इस समय वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रही है। इसका पहला मामला चीन के वुहान शहर से 2019 में आया था। लेकिन एक बार फिर कोरोना ने चीन में अपने पैर पसारने से शुरू कर दिए हैं। कोरोना मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है। लॉकडाउन, बड़े पैमाने पर कोरोना जांच और यात्रा प्रतिबंध जैसी चीजें आजमाई कर संक्रमण नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। 

इसे देखते हुए 4 अगस्त से बड़े पैमाने पर पूरे शहर में  टेस्टिंग होनी शुरू हुई। 1.2 करोड़ आबादी में से अबतक  1.1 करोड़ आबादी की जांच हो चुकी है। चीन के अनुसार, देश में अबतक 1.6 अरब से ज्यादा टीके लगा दिए हैं हालांकि घरेलू टीकों के प्रभाव पर भी अब सवाल उठने लगे हैं। 

राजधानी नानजिंग में हवाईअड्डा कर्मियों के बीच कोरोना तेजी से फैल रहा है। मामलों में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट( Delta Varient) देखने को मिल रहे है। अन्य मामले हैनान से लेकर रूस की सीमा से लगे आंतरिक मंगोलिया तक छह राज्यों में पाए गए।

चीन ने झांगजियाजेई शहर को किया सील

देशभर में दर्जनों मामले आने के बाद अपने झांगजियाजेई शहर को सील की दिया है। पिछले साल के शुरुआत में महामारी आने के बाद, चीन के लोग लगभग वायरस से उभर ही गए थे कि एक बार फिर वायरस को लेकर चीन में अफरातफरी मची हुई है। पूर्वी शहर नानजिंग स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोबारा संक्रमण के फैलने से देश में हाईअलर्ट है। हवाई अड्डे से फैला संक्रमण देश के 17 प्रांतों तक पहुंच चुका है।

विश्वभर में कोरोना के हालात 

कोरोना ने पूरे विश्वभर में तबाही मचा रखी है। भारत कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है। 24 घंटे में दुनियाभर में 5,70,410 नए मामलों को पुष्टि हुई है, 9,027 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं कुल 182,354,104 मरीज स्वस्थ हो चुके है। विश्व भर में बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है।

ये भी पढ़ें : भारत, श्रीलंका और मालदीव के बीच सुरक्षा सम्मेलन सम्पन्न, आतंकवाद से लड़ाई और समुद्री सुरक्षा सहयोग पर बनी सहमति

  

Advertisement

Published August 8th, 2021 at 12:27 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo