Advertisement

Updated August 27th, 2021 at 21:49 IST

विनेश फोगाट का निलंबन विवाद हुआ खत्म; WFI चीफ ने स्वीकार किया माफीनामा

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने शुक्रवार को पहलवान विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) के निलंबन विवाद को खत्म करते हुए उनकी माफी स्वीकार कर ली है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने शुक्रवार को पहलवान विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) के निलंबन विवाद को खत्म करते हुए उनकी माफी स्वीकार कर ली है और कहा है कि उनका चयन ट्रायल देने के लिए स्वागत है। बता दें कि विनेश फोगाट को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) अभियान के दौरान ‘अनुशासनहीनता’ के लिए WFI द्वारा निलंबित कर दिया गया था और उन पर कदाचार के तीन आरोप लगाए गए थे।

WFI ने स्वीकार किया विनेश फोगाट का माफीनामा

WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने ANI से बात करते हुए, फेडरेशन और टाटा मोटर्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के मौके पर कहा, “हमने अब विनेश को माफ कर दिया है, उन्होंने गलत किया लेकिन उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली और जैसा कि आप जानते हैं कि हम आमतौर पर अपने बच्चे को घर पर डांटते हैं ताकि वे हमारी बात मानें। उसी तरह, विनेश भी हमारी संतान है और हम उन्हें ट्रायल देने के लिए वेलकम करते हैं।”

कुश्ती का ट्रायल 31 अगस्त को होना है। इससे पहले विनेश फोगाट ने हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक में अनुशासनात्मक मुद्दों पर उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित करने के बाद WFI से माफी मांगी थी। 26 वर्षीय पहलवान ने हंगरी से टोक्यो की यात्रा की थी जहां वह कोच वोलर अकोस के साथ ट्रेनिंग ले रही थी। उन्होंने वहां भारतीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ रहने और ट्रेनिंग लेने से इनकार कर दिया था।

विनेश फोगाट ने दी भारतीय दल के साथ प्रैक्टिस नहीं करने पर सफाई

विनेश ने पहले भारतीय दल के साथ प्रैक्टिस नहीं करने की रिपोर्ट पर खुलासा किया था कि ‘वह अगस्त 2020 में कोरोना संक्रमित हो गई थी जिसके बाद वह प्रोटीन को पचा नहीं पाती थीं। दोबारा जब वह एशियाई चैंपियनशिप के बाद कजाकिस्तान से वापस आई, तो वह फिर से बीमार पड़ गई। उन्होंने आगे खुलासा किया कि वह दूसरी बार कोविड पॉजिटिव हो गई, और इससे रिकवर होने के बाद बुल्गारिया चली गई। फिर कुछ दिन पहले उनके परिवारवाले भी संक्रमित हो गए’।

विनेश फोगाट ने आगे कहा, "जब ये चीजें हुई हैं, तो मैं भारतीय टीम के साथ क्यों रहूंगी? सात दिनों तक उनका हर रोज टेस्ट किया गया, मेरा नहीं। क्या होता अगर मुझे फ्लाइट में ये हो जाता और मैं बाकी लोगों को संक्रमित कर देती?"

गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक के दौरान, विनेश फोगाट की कांस्य पदक जीतने की उम्मीदें खेलों में धराशायी हो गईं जब वह क्वार्टर फाइनल प्रतिद्वंद्वी बेलारूस की वेनेसा कलादजिंस्काया से टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में हार गईं।

ये भी पढ़ेंः IND Vs ENG: जॉनी बैरस्टो के इस कैच को देखकर हैरान रह गए केएल राहुल; लंच से पहले भारत को लगा झटका; देखें VIDEO

Advertisement

Published August 27th, 2021 at 21:43 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo