Advertisement

Updated April 18th, 2023 at 12:30 IST

विराट कोहली ने मैच भी गंवाया जुर्माना भी भरेंगे, IPL में RCB के दिग्गज क्रिकेटर ने क्या गलती की?

कोहली ने IPL आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत नियमों का उल्लंघन किया है।

virat kohli
virat kohli | Image:self
Advertisement

Virat Kohli Fined:  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

चेन्नई में सोमवार को खेले गए इस मैच में आठ रन से जीत दर्ज की थी। आईपीएल के बयान में कहा गया कि कोहली ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत नियमों का उल्लंघन किया है।

बयान में हालांकि विस्तार से नहीं बताया गया है कि कोहली पर किस घटना के लिए जुर्माना लगाया गया है। कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज शिवम दुबे के आउट होने पर अति उत्साह में जश्न मनाया था और संभवत: इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना गया।

दुबे ने 27 गेंदों पर 52 रन बनाए थे जिससे चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 226 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

विराट पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगा

आईपीएल ने बयान में कहा, ‘‘ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।’’

यह भी पढ़ें: RCB Vs CSK: MS Dhoni ने इस खिलाड़ी की तारीफ में बांधे पुल, बताया ‘क्लीन हिटर’

इसमें कहा गया है,‘‘ कोहली ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल एक के अपराध को स्वीकार किया है। आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन में मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है।’’

यह भी पढ़ें: Virat Kohli इस रिकॉर्ड के करीब... Suresh Raina और पोलार्ड के साथ इस लिस्ट में होंगे शामिल

Advertisement

Published April 18th, 2023 at 12:34 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo