Advertisement

Updated April 18th, 2023 at 11:35 IST

RCB vs CSK: MS Dhoni ने इस खिलाड़ी की तारीफ में बांधे पुल, बताया ‘क्लीन हिटर’

बैंगलोर के खिलाफ मैच में शिवम ने 27 गेंद में 52 रनों की शानदारी पारी खेली।

Reported by: Rupam Kumari
MS Dhoni on Shivam Dube
MS Dhoni on Shivam Dube | Image:self
Advertisement

MS Dhoni on Shivam Dube: IPL 2023 का 24वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। यह महामुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में युवा बल्लेबाज शिवम दुबे ने शानदार पारी खेली। कप्तान धोनी भी शिवम की तूफानी बैटिंग के मुरिद हो गए और उनकी जमकर तारीफ की। 

बैंगलोर के खिलाफ मैच में शिवम ने 27 गेंद में 52 रनों की शानदारी पारी खेली। शिवम ने 192 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उनके बल्ले से 2 चौके और 5 शानदार छक्के निकले। शिवम के बल्लेबाजी के कायल धोनी ने उनकी तारीफ में पुल बांधे। महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि दुबे ‘क्लीन हिटर’ है और उसे बस खुद पर भरोसा बनाये रखने की जरूरत है' ।

शिवम दुबे क्लीन हिटर हैं: MS धोनी

धोनी ने शिवम की तारीफ करते हुए कहा कि दुबे क्लीन हिटर है और लंबा है । वह स्पिनरों को अच्छे से खेल सकता है । उसे खुद पर भरोसा रखना होगा कि वह बीच के ओवरों में रन बना सकता है क्योंकि उसके पास प्रतिभा है ।’’ धोने ने आगे कहा, ‘‘ जब भी आप 220 के आसपास स्कोर बनाते हैं तो बल्लेबाजों को लगातार आक्रामक खेलना होता है । मैं विकेट के पीछे से इसे बेहतर देख सकता हूं कि कब क्या बदलाव आता है । 

'मैं गेदबाजों की राय लेता हूं'

अगर गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अच्छी राय दे रहे हैं तो मेरे लिये यह बहुत अच्छा है । डैथ ओेवरों में युवाओं को संभालना चुनौतीपूर्ण होता है । वे सभी काफी मेहनत कर रहे हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ आखिरकार यह टीम का खेल है और कोचों को सुनिश्चित करना है कि गेंदबाज अच्छी रणनीति पर काम करें ।’

यह भी पढ़ें: जूनियर मलिंगा, जिसे आखिरी समय में मिली CSK में एंट्री... और धोनी के लिए बन गया मैच विनर

बता दें कि चेन्नई ने बैंगलोर के खिलाफ 226 रनों का विशाल स्कोर खड़ा गया। चेन्नई ने 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए। जवाब में बैंगलोर ने अच्छा प्रदर्शन किया। मगर 218 रन के स्कोर पर पूरी टीम सिमट गई और चेन्नई ने 8 रन से यह मैच जीत लिया। 

इनपुट-भाषा

यह भी पढ़ें: क्या धोनी आखिरी बार खेल रहे हैं IPL? MS Dhoni का जवाब सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए कोच

Advertisement

Published April 18th, 2023 at 11:21 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

7 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo