Advertisement

Updated April 18th, 2023 at 10:17 IST

Virat Kohli इस रिकॉर्ड के करीब... Suresh Raina और पोलार्ड के साथ इस लिस्ट में होंगे शामिल

IPL में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में Virat Kohli, सुरेश रैना और किरॉन पोलार्ड का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं।

Reported by: Sagar Singh
IPL Records (PC-ANI)
IPL Records (PC-ANI) | Image:self
Advertisement

IPL Most Catches and Fastest 100 Wickets: IPL 2023 के 24वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने बेहद रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 8 रनों से मात दी।इस पूरे मैच में कुल 33 छक्के लगे। IPL के हर सीजन में कई नए रिकॉर्ड बनते हैं और कई रिकॉर्ड टूटते हैं। रनों की बरसात के साथ ही विकटों की भी झड़ी लगती है। 

IPL के हर सीजन में कोई ना कोई खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ जाता है। कोई अपनी गेंदबाजी से लोगों को दिल जीत लेता है, कई खिलाड़ी अपने बल्ले, तो कई अपनी फील्डिंग से लोगों का दिल जीत लेते हैं। आज बात करते हैं उन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने IPL में सबसे तेज 100 विकेट चटकाए, उन फील्डरों के बारे में जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा कैच लिए। सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में विराट कोहली सुरेश रैना और किरॉन पोलार्ड का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं।

IPL में सबसे तेज 100 विकेट (Fastest 100 wickets in IPL)

IPL में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले 10 गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, सुनील नरेन, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, लसित मलिंगा, आशीष नेहरा, कसीगो रबाडा, और भुवनेश्वर कुमार जैसे नाम शामिल हैं। 

  1. कसीगो रबाडा- 64 मैच में 100 विकेट
  2. लसित मलिंगा- 70 मैच में 100 विकेट
  3. हर्षल पटेल- 79 मैच में 100 विकेट
  4. भुवनेश्वर कुमार- 81 में 100 विकेट
  5. अमित मिश्रा- 83 मैच में 100 विकेट
  6. आशीष नेहरा- 83 मैच में 100 विकेट
  7. युजवेंद्र चहल- 84 मैच में 100 विकेट
  8. सुनील नरेन- 86 मैच में 100 विकेट
  9. संदीप शर्मा- 87 मैच में 100 विकेट
  10. जसप्रीत बुमराह- 89 मैच में 100 विकेट

IPL में सबसे ज्यादा कैच (Highest catcher in IPL)

IPL में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के साथ फील्डर भी जबरदस्त परफॉर्म दिखाते हैं। किसी भी मैच में फील्डरों की भूमिका बेहद अहम होती है। आइए जानते हैं IPL में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डरों के बारे में। इस लिस्ट में सुरेश रैना, किरॉन पोलार्ड,  विरोट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, रविंद्र जडेजा, एबी डी विलियर्स, ड्वेन ब्रावो, मनीष पांडेय और डेविड वॉर्नर का नाम शामिल है।

  1. सुरेश रैना- 109 कैच
  2. किरॉन पोलार्ड- 103 कैच
  3. विरोट कोहली- 99 कैच
  4. रोहित शर्मा- 97 कैच
  5. शिखर धवन- 93 कैच
  6. रविंद्र जडेजा- 91 कैच
  7. एबी डी विलियर्स- 90 कैच
  8. ड्वेन ब्रावो- 80 कैच
  9. मनीष पांडेय- 79 कैच
  10. डेविड वॉर्नर- 76 कैच

ये भी पढ़ें: VIDEO: हार का गम भूल धोनी के पास पहुंचे विराट कोहली, दोनों ने लगाए ठहाके

Advertisement

Published April 18th, 2023 at 10:16 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo