Advertisement

Updated September 23rd, 2021 at 20:14 IST

IPL 2021: RCB के कोच माइक हेसन ने दी बाकी टीमों को चेतावनी; कहा- 'विराट कोहली करेंगे दमदार वापसी'

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच माइक हेसन (Mike Hesson) ने लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का समर्थन किया है।

Reported by: Ritesh Kumar
PC: PTI
PC: PTI | Image:self
Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच माइक हेसन (Mike Hesson) ने लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का समर्थन किया है। हेसन से कहा कि कोहली नेट में अच्छी लय में बैटिंग कर रहे हैं और उम्मीद है कि वो आने वाले मैचों में दमदार प्रदर्शन करेंगे। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब हुई। KKR के खिलाफ पूरी टीम सिर्फ 83 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच में कप्तान कोहली का बल्ला भी खामोश रहा और वो महज पांच रन की स्कोर पर फास्ट बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने थे। 

आईपीएल 2021 पॉइंट्स टेबल (IPL 2021 Points Table) की बात करें तो विराट कोहली की टोली अभी भी तीसरे स्थान पर बनी हुई है, लेकिन प्लेऑफ तक का सफर तय करने के लिए उनको अपने प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत है। RCB का अगला मैच शनिवार को धोनी की टीम CSK के साथ होना है। विराट कोहली और एमएस धोनी को एक्शन में देखने के लिए फैंस बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें - MI Vs KKR: रोहित शर्मा की हुई वापसी; कोलकाता ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

विराट कोहली बाकी मैचों में करेंगे दमदार प्रदर्शन: हेड कोच माइक हेसन 

32 वर्षीय कोहली का 2021 में आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ सत्र नहीं रहा क्योंकि वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में 17वें स्थान पर हैं। आठ मैचों में, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 29 के औसत और 121.55 के स्ट्राइक रेट से 203 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है। हालांकि, उनके कोच की माने तो विराट अपना लय हासिल कर लिए हैं और आने वाले मैचों में वो वापसी करने को तैयार हैं। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच माइक हेसन ने वीडियो के जरिए कहा, ''विराट कोहली रन बनाने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। कभी-कभी बल्लेबाज अतिरिक्त दबाव की वजह से रन नहीं बना पाते हैं। वो नेट में शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं और आने वाले मैचों में वो अपना पुराना फॉर्म हासिल कर सकते हैं।''

19 सितंबर को दूसरा चरण शुरू होने से पहले, कोहली ने घोषणा की कि वह टूर्नामेंट के अंत के बाद आरसीबी के कप्तान के रूप में पद छोड़ देंगे। इससे पहले उन्होंने ऐलान किया था कि वो टी 20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी पद को भी छोड़ देंगे। 

Advertisement

Published September 23rd, 2021 at 20:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo