Advertisement

Updated September 23rd, 2021 at 19:29 IST

MI vs KKR: रोहित शर्मा की हुई वापसी; कोलकाता ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस के स्टार ओपनर रोहित शर्मा की तो वापसी हो गई है लेकिन टीम के ऑलराउंडर हार्दिक अभी भी चोट के चलते टीम से बाहर हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
PC: MI Paltan/Twitter
PC: MI Paltan/Twitter | Image:self
Advertisement

MI vs KKR: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 34वें मैच में गुरुवार को डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से है। MI के फैंस के लिए अच्छी खबर है कि उनके कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं। बता दें कि इससे पहले सीएसके के खिलाफ मुकाबले में हिटमैन को आराम दिया गया था और उस मैच में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा था। उम्मीद है कि रोहित की वापसी से मुंबई की टीम एक बार फिर से अपने पुराने अवतार में दिखेगी। 

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। केकेआर पहले मैच में आरसीबी को हराने के बाद यहां पहुंची है और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्हें कई और जीत की दरकार है। 

यह भी पढ़ें - MI Vs KKR: आज का मैच खेलते ही रोहित शर्मा कर सकते हैं रिकॉर्ड की बारिश; IPL में ऐसा करने वाले बनेंगे पहले बल्लेबाज

रोहित शर्मा की हुई वापसी, हार्दिक  पांड्या अभी भी बाहर 

मुंबई इंडियंस के स्टार ओपनर रोहित शर्मा की तो वापसी हो गई है लेकिन टीम के ऑलराउंडर हार्दिक अभी भी चोट के चलते टीम से बाहर हैं। वहीं कोलकाता की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किए हैं। 

MI vs KKR: दोनों टीमों की प्लेइंग XI 

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), रोहित शर्मा (सी), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (w), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा

दोनों टीमों का आमना-सामना 

बता दें कि KKR और MI के बीच आईपीएल में अबतक कुल 28 मैच खेले गए हैं जिसमें रोहित की टीम का दबदबा रहा है। मुंबई ने 22 जबकि कोलकाता ने छह मुकाबले जीते हैं। वहीं अबू धाबी में खेले गए तीनों मुकाबलों में एमआई ने केकेआर को पटखनी दी है। 

Advertisement

Published September 23rd, 2021 at 19:29 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo