Updated July 31st, 2021 at 22:21 IST

बाबुल सुप्रियो ने 'राजनीति से संन्यास' वाले पोस्ट में किए ये अहम बदलाव, TMC में जाने की अटकलें तेज!

बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने अपने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा कर दी। हालांकि कुछ देर बाद ही उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर सबको चौंका दिया।  

Reported by: Manish Bharti
Credit-PTI | Image:self
Advertisement

दिल्ली और बंगाल की राजनीति में सरगर्मी तब बढ़ गई, जब बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने अपने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा कर दी। हालांकि कुछ देर बाद ही उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर एक बार फिर से सबको चौंका दिया।  

उनके पोस्ट डिलीट करते ही इस बात के कयास लगाए जाने लगे कि संभव है वो तृणमूल कांग्रेस या भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। लेकिन गुरुवार को अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने ‘वन प्लेयर, वन पार्टी’ कहकर अटकलों पर विराम लगा दिया। दरअसल, केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं दिए जाने के बाद, बाबुल सुप्रियो भाजपा के शीर्ष नेताओं से नाराज हो गए थे।  

बाबुल सुप्रियो ने क्या कहा 

उन्होंने फेसबुक पर अपने पोस्ट में लिखा था  "अलविदा! मैंने पिता, माता, पत्नी और दोस्तों की सलाह ली, और उन सभी को सुनने के बाद, मैं पुष्टि करता हूं कि मैं किसी अन्य पार्टी - टीएमसी, कांग्रेस, सीपीआईएम, कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं पुष्टि कर रहा हूं कि किसी ने भी फोन नहीं किया है। मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं एक टीम का खिलाड़ी हूं! हमेशा एक टीम का समर्थन किया है।  केवल एक पार्टी के साथ रहा हूं - बीजेपी पश्चिम बंगाल। बस !!" । हालाँकि, यह पैराग्राफ अब फेसबुक पर उनकी लंबी पोस्ट से गायब है।

इसे भी पढ़ें - यूपी-असम के बाद उत्तराखंड में “जनसंख्या नियंत्रण कानून” पर बहस तेज, CM धामी ने जारी किए निर्देश

क्या लिखा एडिटेड पोस्ट में

एडिटेड पोस्ट में लिखा , "अलविदा! मैंने अपने पिता, माता, पत्नी और दोस्तों की सलाह ली और उन सभी को सुनने के बाद, मैं पुष्टि करता हूं कि मैं जा रहा हूं।" बाकी पोस्ट, जिसे उन्होंने वही रहने दिया, "मैं बहुत लंबे समय तक रहा हूं ... मैंने किसी की मदद की है, किसी को निराश किया है। आप लोग मेरे काम का सबसे अच्छा मूल्यांकन कर सकते हैं।" उन्होंने पोस्ट में आगे बताया कि हालांकि वह राजनीति छोड़ रहे हैं, लेकिन समाज के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने लिखा, "सामाजिक कार्य करने के लिए, आपको राजनीति में होने की आवश्यकता नहीं है। " 

इसे भी पढ़ें - PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती का आरोप, कहा- नेताओं को धमकाकर पार्टी तोड़ना चाहती है केंद्र सरकार

भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की पहले कार्यकाल में, सुप्रियो ने नवंबर 2014 से जुलाई 2016 तक शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन राज्य मंत्री का काम देखा। मई 2019 में, जबभाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की दूसरी कार्यकाल शुरू हुई, तो सुप्रियो को पर्यावरण मंत्रालय दिया गया। उन्होंने 7 जुलाई को कैबिनेट के फेरबदल तक मंत्रालय के राज्य मंत्री के रूप में काम करना जारी रखा।

इसे भी पढ़ें - कश्मीर : भारी बारिश के कारण नहर टूटने से हुआ बड़ा हादसा, आर्मी ने संभाला मोर्चा

Advertisement

Published July 31st, 2021 at 22:22 IST

Whatsapp logo