Advertisement

Updated July 31st, 2021 at 19:35 IST

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती का आरोप, कहा- नेताओं को धमकाकर पार्टी तोड़ना चाहती है केंद्र सरकार

मीडिया से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने बयान दिया कि हमारे नेताओं को डराया जा रहा है, उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए लालच दिया जा रहा है।  

Reported by: Manish Bharti
फोटो साभार - पीटीआई
फोटो साभार - पीटीआई | Image:self
Advertisement

शनिवार को पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी, पीडीपी पार्टी को तोड़ना चाहती है। मीडिया से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने बयान दिया कि हमारे नेताओं को डराया जा रहा है, उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए लालच दिया जा रहा है।  

पीडीपी प्रमुख ने हमला करते हुए कहा कि बीजेपी का हमेशा से यही रवैया रहा है। पहले वो पार्टी के विधायकों को लालच देती है। लेकिन इसमें सफल नहीं होने पर ईडी, NIA और CBI का डर दिखाती है। उन्होंने कहा कि ये लोग विपक्षी नेताओं पर झूठे मुकदमें चलवाते हैं।  

महबूबा ने कहा कि मोदी सरकार पीडीपी नेताओं से सुरक्षा तक वापस ले रही है, उन्हें धमकियां दी जा रही है। उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि पीडीपी को तोड़ना आसान नहीं है। पीडीपी प्रमुख ने कहा कि पीडीपी सिर्फ एक पार्टी नहीं है बल्कि एक एजेंडा है।  

उन्होंने पीडीपी को विचार से बनी पार्टी बताया।  मीडिया को सम्बोधित करते हुए मुफ्ती ने कहा कि इस पार्टी का जन्म ही जम्मू-कश्मीर के मुद्दों को सुलझाने के लिए हुआ है। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक जम्मू-कश्मीर, भारत-पाकिस्तान के बीच शांति का पुल नहीं बन जाता, तब तक उनकी पार्टी इस रास्ते से नहीं हटेगी।  उन्होंने कहा कि पीडीपी शुरुआत से ही संघर्ष करने वाली पार्टी रही है। जब तक हम संघर्ष करते हैं, हमें कोई नहीं मिटा सकता।  

इसे भी पढ़ें - NCP प्रमुख शरद पवार से मिलीं ममता बनर्जी, कहा- राजनीतिक कारणों से हुई मुलाकात

हाल ही में, प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ नई दिल्ली में एक बैठक की थी। बैठक से पहले, मुफ्ती ने केंद्र से पाकिस्तान के साथ बातचीत फिर से शुरू करने और दोनों देशों के बीच ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने का आग्रह किया था। उन्होंने बैठक में अनुच्छेद 370 का मामला भी उठाया था, जिसमें कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर के लोग 'असंवैधानिक, अवैध और अनैतिक' तरीके से इसके निरस्त होने से नाराज और परेशान हैं।

इसे भी पढ़ें - 'मैला ढोने वालों की नहीं हुई मौत' बयान को सफाई कर्मचारियों ने बताया शर्मनाक, कहा- संसद में झूठ बोलती है सरकार

इसे भी पढ़ें - LAC पर भारत-चीन सेनाओं के बीच वार्ता, विवाद समाधान के दिख रहे आसार

 

Advertisement

Published July 31st, 2021 at 19:35 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

5 घंटे पहलेे
13 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo