Advertisement

Updated May 26th, 2020 at 17:36 IST

उद्धव सरकार से राहुल ने किया किनारा, कोरोना पर पूछे गए सवाल पर बोले- सरकार चलाने, समर्थन देने में फर्क

इस दौरान राहुल ने लॉकडाउन को पूरी तरह फेल बताया और कहा कि कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। 

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

देश में कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लगाया हुआ है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने लॉकडाउन के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। दरअसल राहुल कोरोना महामारी को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। इस दौरान राहुल ने लॉकडाउन को पूरी तरह फेल बताया और कहा कि कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। 

वही जब राहुल गांधी से पूछा गया कि आखिर महाराष्ट्र में क्या हो रहा है प्रवासी मजदूरों का दर्द नजर नहीं आ रहा है महाअघाड़ी गठबंधन को? इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, 'सरकार चलाने में और समर्थन देने में फर्क होता है। इस सवाल का इस तरह से जवाब देकर राहुल गांधी ने कोरोना के मामले पर घिरती नजर आ रही उद्धव सरकार से पल्ला झाड़ा है। 

बीजेपी का कांग्रेस पर वार

वही बीजेपी के नेता किरीट सोमैया ने राहुल गांधी पर पलटवार किया। सोमैया ने कहा, 'आज महाराष्ट्र में हाताल बेकाबू हैं। इन लोगों ने आज मुंबई को खत्म करने का काम किया है।' 

'राहुल का बयान राजनीतिक दृष्टि से सही नहीं'

वही राहुल के बयान पर NCP नेता माजिद मेमन ने कहा कि, 'अगर राहुल गांधी ने ऐसा कोई बयान दिया है तो वो राजनीतिक दृष्टि से सही नहीं है। कांग्रेस पार्टी बाहर से समर्थन नहीं दे रही है वो सरकार में हैं। अगर राहुल गांधी ने कहा कि हम जिम्मेदार नहीं है तो ये राजनीतिक दृष्टि से गलत बयान है।' इसके साथ ही मेमन ने कहा, महाराष्ट्र सरकार में दरार बिल्कुल भी नहीं है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में काफी तेजी से इजाफा हो रहा है। अभी कर कुल आंकड़े 52 हजार 667 हो चुके हैं। वही मरने वालों की संख्या 1695 पहुंच चुकी है। वही अगर देश की बात करें तो देश में कोरोना से अबतक 4167 लोगों की मौत हो गई है। वही चौथे चरण का लॉकडाउन 31 मई तक को खत्म होने वाला है। केंद्र और राज्य सरकारें लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील कर रही है।

Advertisement

Published May 26th, 2020 at 17:36 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo