Advertisement

Updated December 24th, 2018 at 14:41 IST

PM मोदी ने ओडिशा में 14,500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ओडिशा में स्वास्थ्य, सड़क-राजमार्ग, उच्च शिक्षा से जुड़ी करीब 14,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ओडिशा में स्वास्थ्य, सड़क-राजमार्ग, उच्च शिक्षा से जुड़ी करीब 14,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने अरागुल में 1660 करोड़ रुपए की लागत से बने आईआईटी-भुवनेश्वर के नए कैंपस का उद्घाटन किया. 

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूरे ओडिशा के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और संस्कृति से जुड़े विकास कार्यों का ऐलान भी किया.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''विकास के इन सभी प्रोजेक्ट्स के लिए ओडिशा के सभी लोगों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ. ये पहली बार है जब किसी केंद्र सरकार द्वारा ओडिशा समेत पूरे पूर्वी भारत के विकास पर इतना ध्यान दिया जा रहा है.''

ख़बर के मुताबिक मोदी ने बेरहामपुर में 3800 करोड़ रुपए की पारादीप-हैदराबाद पेट्रोलियम प्रोडक्ट पाइपलाइन प्रोजेक्ट की नींव रखी. हाईवे के चौड़ीकरण और निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मोदी भुवनेश्वर में राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ईएसआईसी) की 73.5 करोड़ में बनी नई फैसिलिटी का उद्घाटन भी किया.

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शिक्षा, विज्ञान और टेक्नोलॉजी से जुड़े ऐसी अनेक योजनाओं को सरकार ने 4.5 साल में शुरू किया है. मुझे उम्मीद है कि उड़ीसा की ये नए संस्थान उड़ीसा के पुरातन पहचान को मजबूत करेंगे.

पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह ध्यान दे रही है. केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि दूर दराज के गांवों में जंगलों में रहने वाले आदिवासियों को इलाज के लिए भटकना ना पड़े. इसके लिए उड़ीसा में आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ एंड वेल्थ के 450 सेंटर खोले जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के साथ सड़क के क्षेत्र में राज्य के तमाम दुर्गम क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ने के लिए जाल बिछाया. इसी लक्ष्य के तहत आज कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया है.  

प्रधानमंत्री खुर्दा के नजदीक बरुनेई हिल्स में सभा को संबोधित किया. मोदी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए अगले साल जनवरी में दो बार ओडिशा का दौर करेंगे.

Advertisement

Published December 24th, 2018 at 14:28 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo