Advertisement

Updated October 31st, 2020 at 16:32 IST

पुलवामा हमला: माजिद मेमन बोले; पाकिस्तानी मंत्री पर नहीं है विश्वास, केंद्र सरकार बताए NIA जांच का परिणाम

NCP नेता माजिद मेमन ने पुलवामा हमले पर पाकिस्तान के कबूलनामे के बाद कहा कि वह पाकिस्तान के मंत्री के बयान पर...

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता माजिद मेमन ने पुलवामा हमले पर पाकिस्तान के कबूलनामे के बाद कहा कि वह पाकिस्तान के मंत्री के बयान पर भरोसा नहीं करते हैं। उन्हें पुलवामा हमले पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का परिणाम जानना है।

एनसीपी नेता माजिद मेमन ने ट्वीट कर कहा, 'हमें विश्वास नहीं है कि पुलवामा के संबंध में पाक मंत्री क्या दावा करते हैं। 14 फरवरी 2019 से NIA हमारे 40 बहादुर जवानों की हत्या की जांच कर रही है। उस जांच का परिणाम क्या है, हमारे अपने पीएम को देश को सूचित करना चाहिए न कि पाकिस्तान को।'

इससे पहले सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने भी भारत सरकार से आधिकारिक बयान मांगा था। 

पुलवामा हमले की पाक ने ली जिम्मेदारी

बता दें, हाल ही में पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने पुलवामा हमले को लेकर बड़ा कबूलनामा किया था।उन्होंने कबूल किया था, पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले में पाकिस्तान का हाथ है। इस दौरान फवाद चौधरी ने पाकिस्तान नेशनल असेंबली में इमरान खान के नेतृत्व में पुलवामा हमले को एक बड़ी उपलब्धि बताया था।

फवाद चौधरी ने नेशनल असेंबली में कहा था कि, ''हमने हिंदुस्तान के अंदर घुसकर मारा है और पुलवामा में जो कामयाबी है.. वो इमरान खान की और कौम कामयाबी है। उसके हिस्सेदार आप भी सब हैं। उसके हिस्सेदार हम भी सब हैं और जिस तरीके से आप ये बाते करें और कहें.. पुलवामा के वाक्ये के बाद जिस तरह से हमने घुसकर मारा हिंदुस्तान को ..''

अभिनंदन को लेकर डर रहा था पाकिस्तान

इससे पहले पाकिस्तानी सांसद और पीएमएलएन नेता अयाज सादिक ने पाक असेंबली में दावा किया कि अभिनंदन की रिहाई को लेकर प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी खौफ में थे।

सादिक अयाज ने कहा "मुझे याद है महमूद शाह कुरैशी भी उस बैठक में मौजूद थे, जिसमें इमरान खान ने आने से इनकार कर दिया था। बैठक में कुरैशी के पैर कांप रहे थे, माथे पर पसीना था। हमसे कुरैशी ने कहा, खुदा के वास्ता अब इसको वापस जाने दें, क्योंकि 9 बजे रात को हिंदुस्तान पाकिस्तान पर हमला कर रहा है।"

इसे भी पढ़ें: राजनाथ सिंह बोले- जिन लोगों ने पुलवामा हमले को लेकर NDA पर उठाए थे सवाल, पाकिस्तानी मंत्री के कबूलनामे ने किया उनका मुंह बंद

बता दें, भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पिछले साल 27 फरवरी को पाकिस्तानी एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराया था। हालांकि इसके बाद उनका विमान भी क्रैश हो गया था और वह पाक अधिकृत कश्मीर में जा गिरे थे। भारत की कूटनीतिक दबाव के चलते पाकिस्तान ने बिना शर्त विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को वापस लौटाया था।

Advertisement

Published October 31st, 2020 at 16:20 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo