Advertisement

Updated October 7th, 2018 at 17:54 IST

केंद्र सरकार पर विपक्ष का चौतरफा हमला: सीताराम येचुरी बोले, 'मोदी सरकार किसान विरोधी है'

किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर राजनीतिक पार्टियों के द्वारा केंद्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर राजनीतिक पार्टियों के द्वारा केंद्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. बता दें, किसान बिना शर्त ऋण माफी, गन्ना मिलों का बकाया भुगतान करना, फसलों का अधिकतम मूल्य दिया जाना, खेतों के लिए मुफ्त बिजली और डीजल के दामों में कटौती जैसे मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं अब इस पूरे मामले पर लेफ्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा है. सीताराम येचुरी ने कहा है कि आज फिर से साबित हो गया है कि मोदी सरकार किसानों की विरोधी है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि 'किसानों को उनकी तकलीफों से निकालने की जगह ये सरकार किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर रही है. आजादी के बाद हमने इस तरह से किसानों की हालत कभी नहीं देखी.' 

वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि कांग्रेस कार्यसमिति किसानों के ऊपर हुए लाठीचार्ज व बर्बरता पूर्ण व्यवहार की घोर निंदा करती है. महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयंती व शास्त्री जी की जयंती, पर किसानों पर मोदी-योगी सरकारों द्वारा अत्याचार देश बर्दाश्त नहीं करेगा.

बता दें, 'किसान क्रांति पद यात्रा' को उत्तर प्रदेश-दिल्ली बॉर्डर पर रोक दिया गया है. वहीं अब सूत्रों का कहना है कि सरकार ने किसानों की नौ मांगों में से सात मांगों को मान लिया है. जिन दो मांगों को सरकार द्वारा नहीं माना गया है वो किसानों के लोन से जुड़ी और स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट है. बताया जा रहा है कि किसानों के साथ इस मीटिंग में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, अनिल जैन, गजेंद्र शेखावत, उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश राना और लक्ष्मी नारायण चौधरी मौजूद थे.

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि 'किसानों के कर्ज को माफ नहीं किया गया है. इसलिए उन्हें अपने मांगों को लेकर दिल्ली जाना पड़ा.. एक तरफ प्रधानमंत्री कहते हैं MSP दिया जाएगा लेकिन किसानों को कोई MSP नहीं मिलती. अभी तक 50 हजार से भी ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली है. हमारी पार्टी किसानों के साथ है.

इसे भी पढ़ें: Kisan Kranti Padyatra: दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर तेज हुआ किसान प्रदर्शन, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले..

Advertisement

Published October 2nd, 2018 at 15:35 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo