Advertisement

Updated October 20th, 2021 at 20:28 IST

दिल्ली: BJP सांसद मनोज तिवारी ने दी छठ पूजा को लेकर जानकारी, कोविड प्रोटोकॉल के साथ मनाया जाएगा त्योहार

दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बुधवार को नगर निगमों द्वारा छठ पूजा (Chhath Puja) की तैयारी शुरू होने की जानकारी दी है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने बुधवार को नगर निगमों (municipal corporations) द्वारा छठ पूजा (Chhath Puja) की तैयारी शुरू होने की जानकारी दी है। बीजेपी दिल्ली ने पहले ही कहा था कि वह कोविड प्रोटोकॉल (Covid protocols) के साथ ये त्योहार मनाएंगे। गौरतलब है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने 30 सितंबर को छठ पूजा पर प्रतिबंध लगा दिया था।

हालांकि, दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) के मेयर मुकेश सूर्यान (Mukesh Suryan) का कहना है कि अधिकारियों को उन जगहों पर तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं जहां छठ पूजा होगी। उन्होंने कहा- “मैंने हाल ही में वसंत विहार में छठ पूजा घाट का निरीक्षण किया है। हम 148 छठ घाटों पर सामुदायिक उत्सव का आयोजन करेंगे। ये उत्सव होगा और हमें कोई संदेह नहीं है कि अनुमति ली जाएगी।”

मनोज तिवारी ने की छठ पूजा की तैयारी शुरू होने की घोषणा

गायक ने बुधवार को ट्विटर के जरिए एक न्यूज रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- “जी हां, MCD पहले से ही छठ पूजा की तैयारी कर रही है। जय छठी मैया की।” 

CM अरविंद केजरीवाल ने LG अनिल बैजल को लिखी चिट्ठी

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल (LG Anil Baijal) को पत्र लिखकर दिल्ली में छठ पूजा समारोह की अनुमति देने का आग्रह किया था। 

उन्होंने कहा कि “दिल्ली के लोग बड़े ही आस्था के साथ हर साल छठ पूजा मनाते हैं और ये त्योहार हमारी वैदिक आर्य संस्कृति का एक अहम हिस्सा है। दिल्ली में पिछले तीन महीनों से कोरोना काबू में है। मेरा विचार है कि हमें कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए छठ पूजा मनाने की अनुमति देनी चाहिए।”

तीन दिवसीय छठ पूजा इस साल 8-10 नवंबर के बीच मनाई जाएगी। ये त्योहार बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में खूब जोरो-शोरों के साथ मनाया जाता है। पूर्वोत्तर दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने DDMA प्रतिबंध के खिलाफ 9 अक्टूबर को अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक यात्रा शुरू की थी।

इस बीच, पूर्वी DMC के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल (Shyam Sunder Aggarwal) ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें की हैं। उन्होंने कहा- “नदी के किनारे स्थलों की सफाई मिशन मोड पर शुरू की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। सफाई कर्मचारियों, शौचालयों और फॉगिंग मशीनों को तैनात करने के अलावा हम मुख्य घाटों पर सड़कों की मरम्मत का काम भी करेंगे।”

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में एनडीआरएफ की 17 टीमें तैनात, अब तक 1300 से अधिक लोगों को बारिश की चपेट में आने से बचाया गया

Advertisement

Published October 20th, 2021 at 20:21 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo