Advertisement

Updated December 2nd, 2021 at 07:22 IST

BJP ने ममता बनर्जी पर लगाया 'राष्ट्रगान का अपमान' करने का आरोप, FIR की उठाई मांग

बीजेपी नेता मोहित कंबोज भारतीय ने ममता बनर्जी और उस कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है, जिसमें टीएमसी सुप्रीमो ने हिस्सा लिया था।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

बीजेपी नेता मोहित कंबोज भारतीय (Mohit Kamboj Bharatiya) ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और उस कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है, जिसमें बुधवार को टीएमसी सुप्रीमो ने हिस्सा लिया था। मोहित के अनुसार, ममता बनर्जी ने कार्यक्रम के दौरान 'राष्ट्रगान का अपमान' किया था, जिसका एक वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर भी साझा किया है।

मोहित कंबोज भारतीय ने एक अन्य ट्वीट करते हुए कहा, "जब भीड़ देशद्रोहियों से भरी हुई है, तो राष्ट्रगान का सम्मान कैसे किया जा सकता है।" उन्होंने ये भी कहा- ‘और वह प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं’।

'कम से कम राष्ट्रगान को नीचा न दिखाएं'

मोहित कंबोज भारतीय द्वारा 'अपमानजनक' वीडियो साझा करने के तुरंत बाद, बीजेपी के अन्य नेता अमित मालवीय (Amit Malviya) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि राष्ट्रगान राष्ट्रीय पहचान की सबसे शक्तिशाली अभिव्यक्तियों में से एक है। उन्होंने कहा- "सार्वजनिक पद धारण करने वाले लोग कम से कम इतना तो कर सकते हैं कि इसे नीचा न दिखाएं।"

उन्होंने आगे लिखा- "क्या भारत का विपक्ष इतना गर्व और देशभक्ति से रहित है?" बता दें कि बीजेपी नेताओं द्वारा साझा किए गए वीडियो में ममता बनर्जी को बैठे हुए जन गण मन शुरू करते हुए देखा जा सकता है। वह फिर खड़ी हो जाती हैं, लेकिन थोड़ी देर बाद वह एक बार फिर बैठ जाती हैं और 'जय महाराष्ट्र, जय बंगाल, जय भारत' कहती हैं।

इस बीच, ममता बनर्जी महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। चूंकि वह मुख्यमंत्री और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के खराब स्वास्थ्य के कारण उनसे नहीं मिल सकीं, उन्होंने पार्टी नेताओं आदित्य ठाकरे और संजय राउत के साथ बैठकें की हैं। साथ ही, उन्होंने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) से भी मुलाकात की है।

ये भी पढ़ेंः ‘UPA क्या है?’: कांग्रेस पर ममता बनर्जी का तीखा हमला, कहा- ‘जो पार्टी लड़ नहीं सकती…’

Advertisement

Published December 2nd, 2021 at 07:18 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo