Advertisement

Updated December 20th, 2018 at 19:05 IST

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के खिलाफ उगला ज़हर, ''बिहार में आतंक का राज, राक्षस राज है''

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में नीतीश सरकार के दौरान बिहार में आतंक का राज, राक्षस राज है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

कहते हैं कि यूपी और बिहार में राजनीति का अपना अलग ही महत्व है. बिहार में चौबीसों घंटे राजनीतिक गलियारे में पारा हाई रहता है. इस बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तड़कती-भड़कती बयानबाजी की है. उनका कहना है कि बिहार में नीतीश सरकार के दौरान बिहार में आतंक का राज, राक्षस राज है.

तेजस्वी ने बिहार में चल रहे बीजेपी-जेडीयू की सरकार को लेकर कहा कि ये दौर अघोषित इमरजेंसी का दौर है. बिहार की NDA सरकार के साथ तेजस्वी ने सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला किया. नीतीश कुमार के खिलाफ ज़हर उगलते हुए तेजस्वी ने कहा, 'चाचा नीतीश कुमार जी ने मेंडेट का हत्या करने का अपराध किया है.'

उन्होंने बोला कि मेरे ख्याल से सभी लोगों को एकजुट होना चाहिए. जिस प्रकार से NDA खेमा लगातार टूटता जा रहा है. अगर आप संविधान को बचाना चाहते हैं तो ये जनता के लिए जनता का गठबंधन है. तानाशाही रवैया अपना कर के CBI का दुरुपयोग किया गया है. RBI में झगड़ा जो चल रहा है और भी इंस्टीट्यूशन को बचाने के लिए हम सब लोगों को एकजुट होना चाहिए. 

इस दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने काफी आक्रामक अंदाज में दिखाई दिए. उन्होंने कहां, ''ये दलों का गठबंधन नहीं जनता के दिलों का गठबंधन है. देश को बचाने का अभियान है लड़ाई है. CBI, IT जैसे देश के संस्थानों को बचाने की लड़ाई है और उन लोगों (बीजेपी सरकार) से बचाने की लड़ाई है...''

इसे भी पढ़ें- महागठबंधन में शामिल होते ही उपेंद्र कुशवाहा बोले, 'बिहार में होगी पढ़ाई, दवाई और कमाई की व्यवस्था'

तेजस्वी ने इस दौर को ''अघोषित इमरजेंसी'' करार दिया. बिहार की NDA सरकार को लेकर भी तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला किया. नीतीश कुमार के खिलाफ ज़हर उगलते हुए तेजस्वी ने कहा, 'चाचा नीतीश कुमार जी ने मेंडेट का हत्या करने का अपराध किया है.'

''नीतीश कुमार चीफ मिनिस्ट नहीं, चीट मिनिस्टर हैं''

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ तेजस्वी ने जमकर ज़हर उगला. तेजस्वी ने कहा, ''नीतीश कुमार चीफ मिनिस्ट नहीं, चीट मिनिस्टर हैं. नीतीश कुमार के पास इतना अच्छा मौका था, काफी अरसों बाद तो बिहार और केंद्र में एक ही गठबंधन की सरकार बनी है. उन्हें काफी कुछ करना चाहिए था. लेकिन नीतीश कुमार जी नाकामयाब रहें. उनका मकसद सिर्फ अपनी कुर्सी बचाना है. बिहार में आतंक का राज, राक्षस राज है''

''राहुल गांधी जी में लीडरशिप की क्वालिटी है''

गठबंधन से प्रधानमंत्री के दावेदार को लेकर तेजस्वी ने बोला कि ये निर्धारित नहीं है कि प्रधानमंत्री का चेहरा किसका होगा. लेकिन राहुल गांधी जी के पास राहुल गांधी में लीडरशिप की क्वालिटी है. UPA में कांग्रेस सबसे पुरानी और बड़ी पार्टी है. इसके अलावा राहुल गांधी जी कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. हाल ही में हुए चुनाव पर तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने (राहुल गांधी) दिखाया है कि उनमें नेतृत्व क्षमता है.

Advertisement

Published December 20th, 2018 at 19:00 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo