Advertisement

Updated October 10th, 2018 at 11:54 IST

दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत के घर पर छापे के बाद CM केजरीवाल ने कही ये बात

आयकर विभाग ने ये छापेमारी इनकम रिटर्न्स को लेकर की है. आयकर विभाग ने कैलाश गहलोत के कुछ 16 ठिकानों पर छापेमारी की है. 

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

दिल्ली सरकार में ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत के घर पर बुधवार सुबह आयकार विभाग की छापेमारी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा ,'' नीरव मोदी, माल्या से दोस्ती और हम पर रेड? मोदी जी, आपने मुझ पे, सत्येन्द्र पे और मनीष पे भी तो रेड करवाई थीं? उनका क्या हुआ? कुछ मिला? नहीं मिला? तो अगली रेड करने के पहले दिल्ली वालों से उनकी चुनी सरकार को निरंतर परेशान करने के लिए माफ़ी तो माँग लीजिए?

बता दें आयकर विभाग ने ये छापेमारी इनकम रिटर्न्स को लेकर की है. आयकर विभाग ने कैलाश गहलोत के कुछ 16 ठिकानों पर छापेमारी की है. 


इस मामले में दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता सह भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी को पार्टी को आडे हाथों लेते हुए ट्वीट किया कि, ''सीएम केजरीवाल जवाब से भागना मत ! केन्द्र सरकार की स्वास्थ्य सेवाएँ दिल्ली मे दिल्ली सरकार से अधिक ! केन्द्र के अस्पतालों मे 11146 बेड और दिल्ली सरकार के अस्पतालों मे सिर्फ़ 10908 ... MCD अस्पतालों मे 4102 बेड.. जबकि 53000 Cr ₹ बजट पर दिल्ली सरकार कुंडली मारे बैठी है .

विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने लिखा , ''आम आदमी पार्टी कहती थी, हम तो आम आदमी है जी ! उनके मंत्री कैलाश गहलोत के सोलह,सोलह ठिकाने, जिन पर भ्रष्टाचार के मामले मे इन्कम टैक्स की रेड। और इसी तरह एक ओर मंत्री सत्येन्द्र जैन पहले ही पकड़े जा चुके। तथा कई मंत्री भ्रष्टाचार के मामले मे हट चुके है। है कोई जवाब ?

इधर इस छापेमारी को राजनीतिक एजेंडा बताया है. आम आदमी पार्टी ने इन छापमारी के बाद ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला. 


 

Advertisement

Published October 10th, 2018 at 11:27 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo