Advertisement

Updated September 15th, 2018 at 17:32 IST

हरियाणा गैंगरेप : दुष्कर्म के आरोपियों में फौजी भी, गिरफ्तार करने के लिये टीम रवाना

पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर युवकों ने डॉक्टर को खेत में ही बुलवाकर दवा दिलवाई थी

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

हरियाणा सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने बताया कि कथित रुप से इस घटना को अंजाम देने में तीन आरोपियों में से एक राजस्थान में पदस्थ सेन्यकर्मी हैं और उसके गिरफ्तारी के पुलिस टीम भेज दी गई है. वहीं पुलिस ने एक आरएमपी डॉक्टर को भी हिरासत में लिया है. आरोप है कि पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर युवकों ने इस डॉक्टर को खेत में ही बुलवाकर दवा दिलवाई थी. 

वहीं लड़की को फिर से पेट दर्द की शिकायत के बाद उसे रेवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़िता से अस्पताल मिलने पहुंची महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन ने रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए कहा कि इस मामले को लेकर पूरी जांच रिपोर्ट तलब की है. चेयरपर्सन ने कहा कि अभी दो जिलों की सीमा चलते रिपोर्ट दर्ज करने में जो वक्त लगने की बात सामने आई है. और इसमें किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई के लिए सरकार को लिखेगें. 


क्या है मामला 
बता दें लड़की रेवाड़ी से 36 किमी दूर कनीना में कोचिंग करती है. बुधवार 12 सितंबर सुबह करीब 8.30 बजे वह कनीना पहुंची थी. इसी दौरान बस स्टैंड पर ही उसके गांव के दो युवक पंकज और मनीष उसे मिल गए. युवकों ने बातचीत के दौरान युवती को पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. 

लड़की के बेहोश हो जाने के बाद वे उसे कार में बैठा कर एक खेत में बने कुएं पर ले गए. यहां निशु नाम का एक और युवक पहले से ही मौजूद थी. इसके बाद एक - एक कर वहशी दरिंदों ने पीड़िता को अपना शिकार बनाया. दुष्कर्म के बाद लड़की तबीयत बिगड़ गई तो आरोपी एक आरएमपी डाक्टर को खत में ही लेकर गए थे. शाम 4.35 बजे लड़की को कनीना छोड़कर फरार हो गए. 

 

मामले की शिकायत देने के लंबे समय बीत जाने के गिरफ्तार की लेकर परिवार वालों में अभी रोष है. परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम तक सभी आरोपी आराम से गांव में ही घूम रहे थे. वहीं आरोपी निशु और पंकज ने भसके घर के बाहर आकर धमकी दी की तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते अगर कोई कार्रवाई की तो वे उनकी बेटी को जान से मार देंगे. थाना प्रभारी ने इस मामले को लेकर नहड़ चौकी में फोन कर आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए कहा.

 

वहीं कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल क्रिश मैथ्यूज ने कहा कि सेना के एक जवान पर रेवाड़ी दुष्कर्म के मामले में आरोप लगा है. उन्होनें कहा यदि वह दोषी होगा तो उसे सजा दलवाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.   

Advertisement

Published September 15th, 2018 at 17:00 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo