Advertisement

Updated March 6th, 2019 at 16:38 IST

R. भारत SUPER EXCLUSIVE: बालाकोट में एयर स्ट्राइक और सेना के शौर्य के 10 सबूत, यहां देखें...

सिर्फ R. भारत पर हमले का सबूत मौजूद है। सेना के शौर्य का सबूत मांगने वालों को ये तस्वीरें जरूर देखनी चाहिए।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

सेना के शौर्य और पराक्रम का सबसे बड़ा सबूत आज रिपब्लिक भारत ने पूरे देश के सामने रख दिया है। आज की सबसे बड़ी खबर और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों के लिए सबसे बड़ा खुलासा आपके भरोसेमंद चैनल ने किया। हमारे पार वो SUPER EXCLUSIVE सबूत मौजूद हैं, जिसे देखकर दुनिया हैरान रह जाएगी।

R.भारत के पास आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक की EXCLUSIVE तस्वीरें मौजूद हैं। जिससे सबकुछ दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। हमले के बाद की तस्वीरों में आतंकी लॉन्च पैड तबाह होने के पुख्ता सबूत हैं। 

हमारे पास मौजूद 10 सबूतों में आतंकियों के अड्डों पर तबाही का मंजर साफ दिखाई दे रहा है। बिल्डिंग में छेद से लेकर एंबुलेंस तक की दिखी तस्वीर रिपब्लिक भारत के माध्यम से पूरे देश के सामने आ चुकी है। इन तस्वीरों में ये भी देखा जा सकता है कि एयरस्ट्राइक के बाद बालाकोट इलाके का नक्शा ही बदल गया।

सिर्फ R. भारत पर हमले का सबूत मौजूद है। सेना के शौर्य का सबूत मांगने वालों को ये तस्वीरें जरूर देखनी चाहिए।

10 तस्वीरों में कार्रवाई के सबूत

  • सबूत 1- बिल्डिंग में छेद
  • सबूत 2- आतंकियों की कब्र
  • सबूत 3- मैदान बना कब्रगाह
  • सबूत 4- बिल्डिंग के पास एंबुलेस
  • सबूत 5- पेड़ काटे गए
  • सबूत 6- नया रास्ता बनाया
  • सबूत 7- नई छत डाली गई
  • सबूत 8- नक्शा बदल गया
  • सबूत 9- इलाके की सूरत बदली
  • सबूत 10- बिल्डिंग का हुलिया बदला

लाज़मी है भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई के बाद जैश की तबाही का सबसे बड़ा सबूत हर किसी के सामने आ चुका है। भारत के ब्रह्मास्त्र से पाकिस्तान में पनाह लिए आतंकियों को तबाह कर दिया गया। इस बात को कहने में कोई संकोच नहीं है कि ऐसा मारक वार दुनिया ने नहीं देखा होगा। क्योंकि इन तस्वीरों से साफ हो चुका है कि इससे सटीक हमला आजतक नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें - SUPER EXCLUSIVE: एयर स्ट्राइक का सबसे बड़ा सबूत, बालाकोट पर अटैक की तस्वीरें

भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक से जुड़ी एक्सलूसिव तस्वीरें रिपब्लिक भारत के हाथ लगी हैं। जिससे साफ होता है कि किस तरह भारत ने पाकिस्तान में पनाह लिए आतंकियों के अड्डों को तबाह कर दिया।

Advertisement

Published March 6th, 2019 at 15:58 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo