Advertisement

Updated April 12th, 2021 at 00:07 IST

कोरोना के बढ़ते केसों से बिगड़े हालात; महाराष्ट्र- दिल्ली समेत कई राज्यों में लॉकडाउन का साया!

महाराष्ट्र में कोरोना से हालत बेकाबू होते जा रहे है। यहां पिछले घंटे में 55 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले।

Reported by: Neeraj Chouhan
PTI
PTI | Image:self
Advertisement

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लोगों का डराने लगी है।  पिछले 24 घंटों में कोरोना के GFX IN 1 लाख 52 हजार 879 नए केस सामने आए हैं जबकि 839 लोगों की जान चली गई है. पिछले पांच दिनों में ही छह लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं।  
कोरोना से सावधान!
महाराष्ट्र 

महाराष्ट्र में कोरोना से हालत बेकाबू होते जा रहे है। यहां पिछले घंटे में 55 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले। महाराष्ट्र में एक्टिव केस के संख्या 5 लाख से ज्यादा है और इस वजह से उद्धव सरकार के साथ केंद्र की भी नजर महाराष्ट्र पर है। 

महाराष्ट्र के बाद सबसे खराब हालत राजधानी दिल्ली की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 10-15 दिनों में कोरोना बहुत तेजी से बढ़ा है, यहां कोरोना की यह चौथी लहर है। दिल्ली में 24 घंटे में 5700 से ज्यादा मामले सामने आए, दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 28 हजार से ज्यादा है। 

उत्तर प्रदेश 
उत्तर प्रदेश में  24 घंटे में कोरोना के 15353 नए संक्रमित मिले जबकि एक्टिव केस की संख्या 71 हजार को पार कर गई है। इसके बाद कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 के साथ बैठक की.. योगी ने टीका अभियान पर जोर देने को कहा है । 
इसी तरह गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ में भी हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।  गुजराज के सूरत से प्रवासी मजदूर बसों से घर लौट रहे हैं। साथ ही कई जगहों से लापरवाही की तस्वीर भी सामने आ रही है।  

पंजाब के जालंधर में नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे युवाओं ने SHO के साथ मारपीट की। इन सबके बीच पीएम मोदी ने टीका उत्सव पर संदेश जारी कर लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है।  आज दिल्ली, यूपी से लेकर गुजरात के वैक्सीनेशन सेंटरों पर बड़ी संख्या में लोगों ने टीकाकरण कराया। 

संदेश साफ है कोरोना से जंग अभी जारी है और वैक्सीन लगने के बाद भी सावधानी बरतनी होगी। 

Advertisement

Published April 12th, 2021 at 00:01 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo