Advertisement

Updated April 30th, 2021 at 14:37 IST

घंटों PPE किट पहनकर ऐसा हो जाता है डॉक्टरों का हाल, VIRAL तस्वीर देख लोगों ने कहा- ‘थैंक्यू’

भारत देश में कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

भारत देश में कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अस्पतालों के बाहर पीड़ितों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं और लोग बेड, दवा और ऑक्सीजन जैसी सामान्य सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं। वही, हमारे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी दिन रात एक कर मरीजों की सेवा कर रहे हैं जिस चक्कर में वह अपनी सेहत भी भुला बैठे हैं। ऐसे ही एक डॉक्टर की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें जब वह 15 घंटे बाद पीपीई किट उतारते हैं तो पसीने से तरबतर नजर आ रहे हैं। 

डॉक्टर ने पीपीई किट उतारने के बाद की फोटो की शेयर

डॉक्टर सोहिल नाम से एक ट्विटर यूजर ने 28 अप्रैल को सोशल मीडिया पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की थी जो जमकर वायरल हो रही हैं। पहली तस्वीर में वह पीपीई किट पहने नजर आ रहे हैं जबकि दूसरी में दिख रहा है कि कैसे किट उतारने के बाद वह पसीने में नहा गए हैं। 

इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘देश की सेवा करने में गर्व महसूस हो रहा है’। 

इसके अलावा, उन्होंने अन्य ट्वीट में सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की ओर से एक अपील की है। 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- “हम वास्तव में अपने परिवार से दूर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कभी संक्रमित मरीज से केवल एक फुट दूर होते हैं, तो कभी गंभीर रूप से बीमार बुजुर्ग से एक इंच दूर… मेरा अनुरोध है कि प्लीज टीकाकरण के लिए जाएं। यह ही केवल समाधान है। सुरक्षित रहें।”

ये भी पढ़ेंः कोरोना: चार किमी के लिए एम्बुलेंस ने लिए 10,000 रुपए, IPS बोले- ‘दुनिया देख रही है’

लोगों ने किया रिएक्ट

सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो को लाइक कर रहे हैं और कमेंट्स के जरिए उनकी सराहना कर रहे हैं। किसी ने उन्हें ‘धन्यवाद’ कहा तो किसी ने बताया कि ‘इतनी गर्मी में पीपीई किट पहनकर काम करना आसान नहीं होता है’। 

 

Advertisement

Published April 30th, 2021 at 14:24 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo