Advertisement

Updated April 30th, 2021 at 13:52 IST

कोरोना: चार किमी के लिए एम्बुलेंस ने लिए 10,000 रुपए, IPS बोले- ‘दुनिया देख रही है’

पूरी दुनिया आज भारत की मदद करने के लिए आगे आ रही है जो इस समय अपने सबसे बड़े स्वास्थ्य संकट से गुजर रहा है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

पूरी दुनिया आज भारत की मदद करने के लिए आगे आ रही है जो इस समय अपने सबसे बड़े स्वास्थ्य संकट से गुजर रहा है। कोरोना की दूसरी लहर ने देश में लाखों लोगों को मौत के घाट उतार दिया है और हमारे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी पीड़ितों की जान बचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। हालांकि, फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो ऐसी स्थिति में अपनी इंसानियत भुला चुके हैं और जरूरतमंदों की लाचारी का फायदा उठा रहे हैं।

IPS अधिकारी ने शेयर की चौंकाने वाली तस्वीर

IPS अधिकारी अरुण बोथरा ने 28 अप्रैल को अपने ट्विटर हैंडल पर एक चेक की तस्वीर साझा की है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे इस महामारी के समय में एम्बुलेंस सर्विस लोगों से मोटा पैसा वसूल रही है। 

इसे शेयर करते हुए, अरुण ने कैप्शन के जरिए बताया कि ये घटना दिल्ली की है जहां एक कोरोना मरीज को चार किमी ले जाने के लिए एक एम्बुलेंस ने उससे 10,000 रुपए लिए थे। उन्होंने आगे कैप्शन में लिखा कि ‘आज पूरी दुनिया हमें देख रही है- ने केवल हमारी तबाही, बल्कि हमारे नैतिक मूल्य भी।’

खबरों के अनुसार, ये 10,000 रुपये की रसीद डीके एम्बुलेंस सेवा द्वारा एक मरीज को 4 किमी की दूरी पर पीतमपुरा से फोर्टिस अस्पताल ले जाने के लिए दी गई थी।

लोगों में भरा आक्रोश

एम्बुलेंस की इस हरकत ने लोगों के दिल में गुस्सा भर दिया है और वे सरकार से कीमत तय करने के लिए कह रहे हैं। वही बहुत से लोगों ने उनके द्वारा भुगतान किए गए पैसों के बारे में भी बताया है तो एक ने लिखा कि ‘कर्मा ऐसे लोगों से बदला जरूर लेगा’।

 

Advertisement

Published April 30th, 2021 at 13:42 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo