Advertisement

Updated September 23rd, 2021 at 13:37 IST

REET 2021: 25 से 27 सितंबर तक होने वाली राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं रद्द, जानें डिटेल

राजस्थान सरकार ने REET 2021 की तैयारियों के लिए सरकार ने राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है।

Reported by: Nisha Bharti
Image: PTI
Image: PTI | Image:self
Advertisement

राजस्थान सरकार ने 26 सितंबर को आयोजित होने वाली शिक्षकों की राजस्थान पात्रता परीक्षा ( Rajasthan Eligibility Examination) को लेकर बड़ी घोषणा की है। REET 2021 की तैयारियों के लिए सरकार ने राजस्थान यूनिवर्सिटी  (Rajasthan government exam canceled) की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है। जो कि 25 से 27 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली थी। इस साल करीब 16.51 लाख उम्मीदवार राजस्थान पात्रता परीक्षा में शामिल होंगे। राज्य में करीब शिक्षकों की  31,000 पद की भर्ती (posts for teachers) के लिए ये परीक्षा आयोजित की जा रही है।   

प्रवेश परीक्षा से पहले, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कई घोषणा की है। जिसमें कहा गया कि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी REET उम्मीदवारों के लिए फ्री रोड वे ट्रैवल की व्यवस्था होगी। राज्य सरकार ने सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और आम जनता से भी परीक्षा के सुचारू संचालन में मदद करने का आग्रह किया। साथ ही सीएम ने ये भी ऐलान किया कि तीन दिनों तक यानि कि 25 to 27 सितंबर तक होने वाले सभी यूनिवर्सिटी की परीक्षा रद्द कर दी जाएगी। 

ये भी पढ़ें : दिल्ली दंगे: उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई नौ अक्टूबर तक टली

REET 2021: REET 2021 पर राजस्थान सीएम गहलोत की घोषणा

राजस्थान सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया,

"16 लाख अभ्यर्थियों वाली अभी तक की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा रीट के सफल आयोजन के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष तैयारियां की है। पेपर के संबंध में किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि की सूचना पुलिस को दें। रीट को लेकर षडयंत्र कर पेपरलीक जैसी अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"

गहलोत ने आम जनता से उम्मीदवारों (REET aspirants) के लिए ट्रैवल, खाने और रहने की व्यवस्था सही ढंग से उपलब्ध कराने की अपील की है। उन्होंने लोगों से परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह के अफवाह न फैलाने को कहा है। इससे पहले  राजस्थान सरकार शिक्षा बोर्ड ने 17 सितंबर को REET 2021के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।   

ये भी पढ़ें :  झारखंड में दस रुपये में धोती, साड़ी एवं लुंगी योजना प्रारंभ

REET 2021 एडमिट कार्ड | संबंधित जानकारियां 

REET 2021 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदर अपने साथ एडमिट कार्ड (REET 2021 Admit card) जरूर ले जाएं, क्योंकि उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। आरईईटी 2021 राजस्थान में लगभग 3 साल बाद राज्य के 200 स्थानों के 4,153 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है। अकेले जयपुर के 592 केंद्रों पर करीब 2.5 लाख उम्मीदवार परीक्षा देंगे। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए समय समय पर REET की ऑफिसियल वेबसाइट जरूर चेक करते रहें।

ये भी पढ़ें :  UP JEECUP Counselling 2021 की तीसरी मेरिट लिस्ट आज होगी जारी, जानें एडमिशन कन्फर्म करने का तरीका

Advertisement

Published September 23rd, 2021 at 13:31 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo