Advertisement

Updated July 23rd, 2019 at 00:28 IST

ट्रंप के झूठ पर MEA का जवाब- 'कश्मीर पर PM मोदी ने नहीं की अमेरिकी राष्ट्रपित से ऐसी कोई अपील'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार ने बयान जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रम्प से कश्मीर को लेकर कोई बात नहीं की। 

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनसे 'विवादित कश्मीर' क्षेत्र में मदद करने के बेतुके दावे को लेकर अब भारत सरकार ने प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार ने बयान जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रम्प से कश्मीर को लेकर कोई बात नहीं की। 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमने कश्मीर के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान मुद्दे पर प्रेस को दी गई ट्रंप की टिप्पणी को देखा है, अमेरिकी राष्ट्रपति को पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया है, भारत ने इस पर कोई बदलाव नहीं किया है। पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दों पर केवल द्विपक्षीय वार्ता की जाती है, पाकिस्तान से बातचीत से पहले सीमा पार आतंकवाद को ख़त्म करना होगा, शिमला समझौता और लाहौर पर की गई घोषणा के मुताबिक दोनों ही देश मिलकर मामला सुलझाएंगे।

बता दें, इससे पहले मीडिया से बातचीत करते हुए ट्रंप ने दावा किया था कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कश्मीर मुद्दे को लेकर बातचीत हुई थी, जिसमें मोदी ने उनसे कश्मीर मुद्दे पर मदद की मांग की थी। हालांकि भारत सरकार ने साफ कर दिया कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप में इस तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है।

गौरतलब है कि भारत का कहना है कि कश्मीर मुद्दा एक द्विपक्षीय मुद्दा है और इसमें तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है। भारत जनवरी 2016 में पठानकोट में भारतीय वायुसेना के अड्डे पर पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा हमले के बाद से पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं कर रहा है। भारत का कहना है कि आतंकवाद और वार्ता साथ साथ नहीं चल सकते।

इस वर्ष के शुरू में कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किये गए विस्फोट में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया। बढ़ते आक्रोश के बीच भारतीय वायुसेना ने एक आतंकवाद निरोधक अभियान चलाते हुए 26 फरवरी को पाकिस्तान के भीतर बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया था।

Advertisement

Published July 23rd, 2019 at 00:28 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo