Advertisement

Updated May 19th, 2023 at 16:53 IST

Love Jihad की तर्ज पर 'Bhagwa Love Trap' की कोशिश, Social Media पर ये क्या चल रहा है?

Social Media पर कुछ पोस्ट वायरल हो रहा है जहां दावा किया जा रहा है कि हिंदू लड़के दूसरे धर्म की लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनका धर्मांतरण करवा रहे हैं।

Reported by: Ravindra Singh
Bhagwa Love Trap Imaginative Pic (Photo Source- PTI)
Bhagwa Love Trap Imaginative Pic (Photo Source- PTI) | Image:self
Advertisement

Bhagwa Love Trap Trending on Social Media:'भगवा लव ट्रैप' एक ऐसा शब्द जो कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं अक्सर ये शब्द सुनने को मिल जाएगा। 'भगवा लव ट्रैप' यानि वो तथाकथित जाल जहां हिंदू लड़के दूसरे धर्म की लड़कियों को बहला फुसलाकर उनका धर्मांतरण करवा देते हैं। लेकिन क्या ऐसा सच में होता है? क्या 'भगवा लव ट्रैप' का इस्तेमाल कर दूसरे धर्म की लड़कियों का धर्मांतरण किया जा रहा है।   

ऐसे सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट या वीडियो वायरल हो रहा है जहां दावा किया जा रहा है कि हिंदू लड़के पहले दूसरे धर्म की लड़कियों को जानबूझकर अपने प्यार के जाल में फंसाते हैं, फिर उनसे प्यार भरी बात करके विश्वास जीतने की कोशिश करते हैं और जैसे ही लड़कियां उनकी मीठी-मीठी बातों में आ जाती हैं, वो मौका पाकर उनका धर्मांतरण करवा देते हैं। यह चर्चा हाल ही में ही एक वीडियो के सामने आने के बाद शुरु हुई। 

साफ शब्दों में कहा जाए तो ये सब एक 'साजिश' के तहत किया जा रहा है जहां कथित तौर पर प्यार के बहाने गैर हिन्दू लड़कियों को उनके परिवार से दूर कर 'भगवा लव ट्रैप' में फंसाया जाता है। 

Social Media Post Bhagwa Love Trap

असल में 10 मई को भगत सिंह मार्किट में कुछ लोग बुर्का पहनीं दो लड़कियों के साथ एक शख्स को देखकर भड़क गए। शख्स के हिंदू होने पर बवाल करते हुए दोनों लड़कियों के साथ बदतमीजी की। लेकिन पूरी घटना को इस तरह से पेश करने की कोशिश की गई जैसे ये 'भगवा लव ट्रैप' हो। हालांकि पुलिस की जांच में अब तक ऐसे किसी एंगल की पुष्टि नहीं हो पाई है।   

सोशल मीडिया पर ऐसे कई दावे मिल रहे हैं जहां 'भगवा लव ट्रैप' की थ्योरी गढ़ने की कोशिश हो रही है। प्यार के नाम पर धोखा देकर धर्मांतरण के लिए अब तक जो चर्चित शब्द था वो था लव जिहाद। भगवा ट्रैप इसका रिवर्स है जहां ऐसे ही आरोप लगते हैं कि दूसरे धर्म की लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाकर उनका धर्म बदलवा दिया करते हैं। ऐसा लगता है कि प्रोपेगेंडा के तहत 'भगवा लव ट्रैप' को भी 'लव जिहाद' के सामने खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। 

Bhagwa Love Trap on Social Media

'भगवा लव ट्रैप' और 'लव जिहाद' को लेकर जारी बहस के बीच हाल में रिलीज हुई 'द केरल स्टोरी' फिल्म में दिखाया गया कि कैसे 'लव जिहाद' का इस्तेमाल कर दूसरे धर्म की लड़कियों का आतंकवाद के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः  Love Jihad: प्रेमजाल में फंसाकर नाबाल‍िग के साथ रेप, आपत्‍त‍िजनक वीड‍ियो बनाकर क‍िया ब्‍लैकमेल

'भगवा लव ट्रैप' में कितनी सच्चाई?

सोशल मीडिया पर इस थ्योरी को लेकर लाख दावे किए जा रहे हों, लेकिन अभी तक ना जांच में ऐसा कोई मामला होने के सबूत मिले हैं और ना ही किसी सरकार ने इसके होने के कुछ संकेत दिए हैं। ये उसी तरह का प्रोपेंगेंडा लगता है जैसे एक समय हिंदुओं को आतंकी बताने के लिए 'भगवा आतंकवाद' या 'हिंदू टेरर' जैसे शब्दों को गढ़ा गया था। मालूम हो कि अक्सर इस तरह के प्रोपेगेंडा का इस्तेमाल एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ करने, समाज में नफरत फैलाने और धार्मिक ध्रुवीकरण की सियासत चमकाने के लिए किया जाता रहा है।

यह भी पढ़ेंः Love Jihad: 'अफजल' से 'आशीष' बनकर नाबाल‍िग लड़की को प्‍यार में फंसाया, लगा बंधक बनाकर गैंगरेप का आरोप

Advertisement

Published May 19th, 2023 at 16:49 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

7 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo