Advertisement

Updated February 5th, 2023 at 19:57 IST

स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने से लेकर समाज कल्याण तक, CSS Founder इस तरह दे रहे है योगदान

कोरोना महामारी ने भारत के कारोबार से लेकर सामाजिक जीवन को भी प्रभावित किया है।

PC
PC | Image:self
Advertisement

कोरोना महामारी ने भारत के कारोबार से लेकर सामाजिक जीवन को भी प्रभावित किया है। लेकिन सीएसएस ने लॉकडाउन में भी कारोबार और शिक्षा जैसे ज़रूरी कार्य रुकने नहीं दिए। आज के दौर में डिजिटल पर मौजूदगी लगभग हर क्षेत्र के लिए बेहद ज़रूरी हो गई है, कोरोना ने लोगों को इस बात का एहसास भी दिलाया। एक अच्छी 'वेबसाइट' आपके व्यवसाय या कार्य को बड़े ही व्यवस्थित ढंग से पेश करती है। वेबसाइट की इस ज़रूरत को समझते हुए सीएसएस फाउंडर वर्ष 2016 से 'वेबसाइट फॉर एवरीवन' के लक्ष्य पर काम कर रही है। यह वेब डिजाइनिंग कंपनी सही प्लानिंग और ग्राहकों की बुनियादी जरूरतों को समझते हुए वाजिब दामों पर काम करती है। भारत के मेक इन इंडिया मिशन में साथ देते हुए सीएसएस फाउंडर  हर तरह के फाइनेंशियल ग्रुप के लिए वेबसाइट डेवलप करती है। ऐसा कर के वह देश के छोटे-बड़े सभी स्तर पर व्यापार करने वाले लोगों को सफल होने में मदद करना चाहते है। 

किसी भी व्यवसाय के लिए वेबसाइट है सबसे अहम 

सीएसएस फाउंडर के संस्थापक ने ऑनलाइन वेबसाइट की अहमियत को समझाते हुए कहां कि किसी भी व्यवसाय को तेजी से आगे बढ़ने के लिए 'वेबसाइट' महत्वपूर्ण कड़ी बन गई है, लेकिन इसे बनाने में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इसी कठिनाई को कम करने के लिए सीएसएस फाउंडर ने वैश्विक स्तर पर सबसे मजबूत सेवाओं की पेशकश करने का संकल्प लिया है। भारत में सर्वश्रेष्ठ वेबसाइट डिजाइनिंग कंपनी के रूप में मशहूर, सीएसएस फाउंडर लगातार विस्तार कर रही है और उच्च गुणवत्ता की सेवा देने के लिए एकदम तैयार है। इमरान खान द्वारा स्थापित सीएसएस फाउंडर का सपना है कि वह भारत को आर्थिक- सामाजिक तौर पर मज़बूत बनाने में योगदान दे सकें और विदेशों से आगे बढ़ सकें। 

आर्थिक के साथ-साथ सामाजिक योगदान भी दे रही है कंपनी

सीएसएस फाउंडर का मानना है कि अपने काम के साथ-साथ समाज को लेकर चलना चाहिए। हमें उन लोगों को उठने में और साथ चलने में मदद करनी चाहिए, जिन्हे हमारे मदद की ज़रूरत है। समाज के ज़रूरतमंद लोगों को खाना खिलाना और उनका ध्यान रखना हमारा फ़र्ज़ है। अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी निभाते हुए कंपनी फ्री फूड फॉर नीडी पीपल नाम से एक कार्यक्रम चलाती है जिसमें वह जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में खाना खिलाना और राशन उपलब्ध कराने जैसे कार्य करती हैं। 

Advertisement

Published February 5th, 2023 at 19:52 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo