Advertisement

Updated August 4th, 2019 at 13:01 IST

J&K में जारी तनाव के बीच इरफान पठान को भी राज्य छोड़ने की सलाह, भारी सुरक्षा के बीच पहुंचे एयरपोर्ट

इरफ़ान पठान काफी समय से जम्मू और कश्मीर में हैं, जम्मू और कश्मीर राज्य क्रिकेट टीम के कोच और मेंटर के रूप में काम कर रहे हैं

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले के खुलासे और सुरक्षाबलों के बढती मौजूदगी के बीच कश्मीर में एक अजब से माहौल बना हुआ है। इसी बीच पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान से जम्मू कश्मीर छोड़कर वापस घर जाने के लिए कहा गया है। बता दें, वो इस वक्त राज्य की क्रिकेट टीम को कोचिंग दे रहे हैं। सुरक्षाबलों ने पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी को श्रीनगर हवाई अड्डे पर पहुंचाया है, जहां से वो वापस घर पहुंचेंगे।

इरफ़ान पठान काफी समय से जम्मू और कश्मीर में हैं, जम्मू और कश्मीर राज्य क्रिकेट टीम के कोच और मेंटर के रूप में काम कर रहे हैं। राज्य में सुरक्षा चिंताओं के बाद सरकार द्वारा अमरनाथ यात्रा को बंद किए जाने के साथ, पठान को उच्च सुरक्षा कवर के तहत श्रीनगर हवाई अड्डे पर ले जाया गया।

जम्मू कश्मीर किक्रेट एसोशियन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सैयद आशिक हुसैन बुखारी ने इस मामले में बात की। “JKCA ने इरफ़ान पठान और अन्य सहायक कर्मचारियों को J & K छोड़ने की सलाह दी है। वे रविवार को घाटी से बाहर जाएंगे। ”

यह भी पढें- R. भारत से बोले जम्मू कश्मीर के राज्यपाल, 'कश्मीर पर फैलाई जा रही हैं अफवाहें, चिंता की नहीं है कोई बात'

वहीं कश्मीर में बढ़ते तनाव के बीच संसद का सत्र खत्म होने के बाद कुछ दिनों के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी घाटी का दौरा कर सकते हैं। वहीं राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि संवैधानिक प्रावधानों में किसी तरह के बदलाव के बारे में राज्य को कोई जानकारी नहीं है।

प्रदेश की राजनीति में आए नए सियासी भूचाल पर रिपब्लिक भारत से बात करते हुए कहा राज्यपाल ने कहा कि सैनिकों की तैनाती को सभी प्रकार के मुद्दों से जोड़ने की आवश्यकता नहीं है, इनमें कोई संबंध नहीं है और इसलिए घबराने का कोई कारण नहीं है।

यह भी पढ़ें - राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलकर बोले उमर, 'जम्मू-कश्मीर पर संसद में आश्वासन दे मोदी सरकार'

उन्होंने आगे अमरनाथ यात्रा पर बात करते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और जो भी मुझसे मिलने आया मैंने उन्होंने आश्वासन दिया है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

Advertisement

Published August 4th, 2019 at 13:01 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo