Advertisement

Updated March 27th, 2019 at 13:59 IST

PM Narendra Modi: पीएम मोदी की बायोपिक फिल्म के निर्माताओं को चुनाव आयोग का नोटिस

बता दें, इससे पहले कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत कर रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

चुनाव आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवन पर आधारित फिल्म की रिलीज लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक टालने के विषय में इस फिल्म के निर्माताओं का रुख पूछेगा। यह फिल्म पांच अप्रैल को रिलीज होनी है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी इस संबंध में निर्माताओं को नोटिस पहले ही जारी कर चुके हैं। एक पदाधिकारी ने कहा, ‘‘चूंकि दल चुनाव आयोग की शरण में आए हैं, वह भी नोटिस जारी करेगा।’’

आयोग रिलीज टालने के विषय में उनकी राय जानना चाहेगा।

बता दें, इससे पहले कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत कर रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कहा है कि यह फिल्म संविधान की भावना का उल्लंघन है। इस फिल्म के निर्माता और अभिनेता दोनों बीजेपी से हैं, ऐसे में बीजेपी इस फ‍िल्‍म से चुनाव में फायदा उठाना चाहती है।

मोदी की बायोपिक फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज पर रोक लगाने के लिए कांग्रेस के तीन बड़े नेता रणदीप सुरजेवाला, कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था। उनका कहना है कि मोदी की बायोपिक पर रोक लगाई जाए, साथ ही आरोप लगाया कि फिल्म से मोदी का प्रचार होगा और चुनाव प्रभावित होगा।

प्रधानमंत्री मोदी के बायोपिक पर बनी फिल्म का विरोधी दल विरोध कर रहे हैं इस बीच फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने विरोध करने वालों को जवाब दिया है संदीप सिंह ने सवाल पूछा है कि एक फिल्म का ट्रेलर कैसे किसी वोटर का माइंडचेंज कर सकता है?

उन्होंने कहा कि फिल्म की रिलीज को लेकर निर्माता संदीप सिंह का कहना है कि... फिल्म से राजनीतिक पार्टियां क्यों डर रही हैं... अपने कामों को लेकर पार्टियों को कॉन्फीडेंट होना चाहिए... 

बता दें 5 अप्रैल को पीएम मोदी की बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी रिलीज होगी।  लेकिन उसके पहले विपक्ष इसका विरोध कर रहा है। इस दावे के साथ फिल्म से मोदी का प्रचार होगा जिससे चुनाव प्रचार प्रभावित होगा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म के विरोध को लेकर विपक्ष का महागठंबन बन रहा है। कांग्रेस के साथ डीएमके और लेफ्ट पार्टियां खड़ी हैं।

यह पहली बार नहीं जब कांग्रेस ने सिनेमा और साहित्य पर रोक लगाने की मांग की हो । यह कांग्रेस का इतिहास है, इससे पहले इमरजेंसी पर बनी फिल्म इंदु सरकार का भी कांग्रेस ने विरोध किया। इसके साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म एन एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर भी ऐतराज जताया। साथ ही आपातकाल में के दौर में फिल्मों पर प्रतिबंध की एक लंबी लिस्ट है। 

Advertisement

Published March 27th, 2019 at 11:00 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo