Advertisement

Updated March 7th, 2019 at 16:41 IST

जम्मू बस स्टैंड में धमाका.. एक की मौत 32 घायल, यहां देखें- ब्लास्ट में कब क्या हुआ?

जाहिर है, आतंकवाद इस वक्त न सिर्फ देश के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए नासूर बन चुका है। ऐसे में इसके उपर आखिरी चोट करनी बेहद जरूरी है। 

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

आतंक ये महज एक शब्द नहीं है, बल्कि एक बड़ी चुनौती है। जो पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ा सिर दर्द बन चुका है। आतंकियों की दहशतगर्दी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। भारत देश पर आतंकी एक के बाद एक अपने नापाक इरादों को अंजाम देने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इस बीच जम्मू बस स्टैंड पर आतंकी हमला हुआ।

बम धमाके में एक शख्स की मौत हो गई तो वहीं करीब 32 से ज्यादा लोग घायल हैं। और 19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जम्मू धमाके में पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिसिया कार्रवाई में अब तक 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक धमाके में उत्तराखंड के मोहम्मद शारिक की जान चली गई। ये कोई पहली दफा नहीं है जब आतंकियों ने जम्मू कश्मीर को निशाना बनाया हो, इससे पहले भी कई दफा आतंकी हमले को अंजाम दिया जा चुका है।

सबसे पहले आपको सिलसिलेवार तरीके से जम्मू में हुए बम धमाके का टाइम लाइन समझाते हैं।

जम्मू ब्लास्ट में कब क्या हुआ?

दोपहर 12:00 बजे

  • जम्मू बस स्टैण्ड में धमाका हुआ, जानकारी के मुताबिक खाली बस के नीचे ग्रेनेड फटा

दोपहर 12:49 बजे

  • IG ने बताया कि हमलावर फिलहाल फरार है। उनके मुताबिक ये हमला सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के मकसद से हुआ

दोपहर 2:33 बजे

  • घटनास्थल की CCTV फुटेज मिली

दोपहर 2:46 बजे

  • 1 शख्स की मौत हो गई और 32 के घायल होने की ख़बर मिली

लेकिन इन सबके बावजूद ये समझना जरूरी है कि

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले कब-कब हुए

14 फरवरी 2019 

  • पुलवामा में CRPF के 40 जवान शहीद

10 जुलाई 2017

  • 7 अमरनाथ यात्रियों की हत्या

29 नवंबर 2016

  • नगरोटा में आर्मी कैंप पर हमले में 7 जवान शहीद

18 सितंबर 2016

  • उरी में आर्मी कैंप पर हमले में 19 जवान शहीद

7 दिसंबर 2015

  • जम्मू में आर्मी कैंप पर हमला

13 मार्च 2013

  • श्रीनगर में 5 CRPF जवान शहीद

इसे भी पढ़ें - जम्मू बस अड्डे पर अटैक, इलाके को सुरक्षाबलों ने घेरा, यहां देखें... LIVE UPDATES

जाहिर है, आतंकवाद इस वक्त न सिर्फ देश के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए नासूर बन चुका है। ऐसे में इसके उपर आखिरी चोट करनी बेहद जरूरी है। 

Advertisement

Published March 7th, 2019 at 16:19 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo