Advertisement

Updated October 15th, 2018 at 21:42 IST

मासूम बच्चियों को शिकार बनाने वाले 'सीरियल रेपिस्ट' का आठ साल बाद खुला राज़!

दरअसल, साल 2010 में एक के बाद एक बलात्कार और हत्या की तीन बड़ी वारदातों ने पुरे शहर को हिला कर रख दिया था.

Reported by: Dinesh Mourya
| Image:self
Advertisement

हाल ही में नवी मुंबई पुलिस ने एक कथित सीरियल रेपिस्ट को गिरफ्तार किया हैं जिसपर आरोप हैं की उनसे साल 2016 से अबतक कम से कम 17 मासूम बच्चीयों को अपनी हवस का शिकार बनाया हैं.  पुलिस ने आरोपी रेहान कुरैशी को पिछले महीने मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके से गिरफ्तार किया था. इस सीरियल रेपिस्ट की गिरफ्तारी के साथ ही मुंबई, ठाणे, नवि मुंबई और पालघर के लोगों ने राहत की सांस ली जो पिछले कई महीनों से खौफ में जीने को मजबूर थे.

आरोपी सिर्फ 5-13 साल की नाबालिग लडकियों को ही अपना शिकार बनाता था. इसकी गिरफ्तारी के साथ ही चार शहर में नाबालिग लडकीयों के साथ बलात्कार का सिलसिला थम गया हैं. लेकिन इसके साथ ही साल 2010 के मुंबई के सबसे भयानक सीरियल बलात्कार की वारदातों की यादें भी ताजा हो गई हैं.

दरअसल, साल 2010 में एक के बाद एक बलात्कार और हत्या की तीन बड़ी वारदातों ने पुरे शहर को हिला कर रख दिया था. पहला मामला, फरवरी का था जब नेहरु नगर इलाके में एक पांच साल की बच्ची का शव नाले में मिला, दुसरी वारदात मार्च महीने का था, जब 13 साल की लडकी का शव नेहरु नगर पुलिस हेड़क्वाटर की बिल्डींग के छत पर मिला. और जून महीने में एक और नाबालिग लडकी का शव एक सुनसान घर में मिला. इन तीनों ही मामलों में आरोपी ने पीड़ित बच्चीयों के साथ निर्ममता से बलात्कार किया गया और बाद में बड़ी बेरहमी से उनकी हत्या कर दी गई. इस मामले ने बहुत तुल पकड़ा. तत्कालीन नेहरु नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया गया. विपक्ष तत्कालीन गृहमंत्री आर आर पाटील के इस्तीफे पर अड़ गया था. पुलिस ने इस मामले में डीएनए रिपोर्ट के आधार पर जावेद शेख नाम के एक आरोपी की गिरफ्तारी एक मामले में की थी लेकिन दो मामले अबतक अनसुलझे थे. कई शहरों की पुलिस नेहरु नगर के सीरियल रेपिस्ट की तलाश पिछले आठ वर्षों से कर रही थी.


नवी मुंबई पुलिस ने जब आरोपी रेहान कुरैशी से पुछताछ शुरु की तो पहले तो वह कुछ नहीं बता रहा था लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पुछताछ की तो वो टूट गया और एक एक कर अपने जुर्म की वारदातों का सिलसिला पुलिस को बताने लगा. इसी दौरान रेहान ने बताया की कैसे उसने मुंबई के नेहरु नगर में दो नाबालिग लडकीयों को अपनी हवस का शिकार बनाया था. रेहान ने पुलिस को ये भी बताया की आरोपी जावेद शेख की गिरफ्तारी के बाद वो अंडरग्राउंड हो गया था.


करीब 6 वर्षों तक शांत रहने के बाद, रेहान साल 2016 में फिर सक्रीय हो गया और उसने दुबारा मासूम बच्चीयों को निशाना बनाना शुरु कर दिया. अबतक कुल कितनी लड़कीयों का बलात्कार किया हैं ये खुद आरोपी रेहान को भी याद नहीं हैं. पुलिस के मुताबिक, रेहान एक शातीर मुजरीम हैं और अब भी कई ऐसे राज़ हैं जो वो छिपाये हुए हैं.

Advertisement

Published October 15th, 2018 at 21:40 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo