Advertisement

Updated December 5th, 2018 at 18:44 IST

अगस्ता वेस्टलैंड केस में आया नया मोड़, ब्रिटिश हाई कमीशन ने क्रिश्चिय मिशेल को काउंसलर एक्सेस करने की मांग की

सीबीआई ने क्रिश्चियन मिशेल को 5 दिनों के हिरासत में लिया. मसले में बड़ा अपडेट बता दें, ब्रिटिश हाई कमीशन ने क्रिश्चिय मिशेल को काउंसलर एक्सेस करने की मांग की है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर केस को लेकर पल-पल नया मोड़ समने आ रहा है. आज क्रिश्चियन मिशेल को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद सीबीआई ने क्रिश्चियन मिशेल को 5 दिनों के हिरासत में लिया. मसले में बड़ा अपडेट बता दें, ब्रिटिश हाई कमीशन ने क्रिश्चिय मिशेल को काउंसलर एक्सेस करने की मांग की है.

इस मसले पर ब्रिटिश हाई कमीशन ने अपनी भूमिका का जिक्र किया है. 

जी हां, ब्रिटिश उच्चायोग ने रिपब्लिक टीवी से कहा, ''हमारे कर्मचारियों ने UAE में ब्रिटिश व्यक्ति के हिरासत के बाद लगातार उसके परिवार का समर्थन किया है. हम इस केस के लिए क्रिश्चियन मिशेल के परिवार और अरब अमीरात के अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैं. साथ ही तत्काल प्रभाव से इस मसले पर भारतीय अधिकारियों से जानकारी की मांग कर रहे हैं.''

बता दें, बुधवार को क्रिश्चियन मिशेल को राजधानी दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सीबीआई ने पेश किया गया था. सुनवाई के बाद मामले की जांच के लिए CBI ने मिशेल को पांच दिन की हिरासत में ले लिया है. सुनवाई के दौरान मिशेल के वकील ने पुलिस हिरासत का विरोध किया था. कोर्ट ने मिशेल को हर दिन एक घंटे तक अपने वकील से मिलने के लिए अनुमति दी है. 

मिशेल के वकील ने कहा वो भारतीय कानून से अवगत नहीं है इसलिए मैं उससे मिलना चाहता हूं.

गौरतलब है कि इस मामले में क्रिश्चियन मिशेल को मंगलवार की रात भारत लाया गया था. इसे एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है. रात के करीब 10:44 बजे क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाने वाली विमान दुबई से आकर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी था. 

बता दें, अगस्ता वेस्टलैंड या चॉपर गेट स्कैम की नींव साल 1999 में हुई थी. जब इंडियन एयर फोर्स ने भारत के VVIP लोगों के लिए पहले 8 हेलीकॉप्टर जो बाद में 12 हो गए थे उसे भारत में लाने की मांग की थी. साल 2010 में 12 हेलीकॉप्टर की खरीद के लिए अगस्ता वेस्टलैंड के साथ डील हुई थी. हेलीकॉप्टर सौदे में करोड़ों रुपए की दलाली का आरोप लगा है. बता दें, बाद में इस सौदे को भारत की तरफ से रद्द कर दिया था.

Advertisement

Published December 5th, 2018 at 18:40 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo