Advertisement

Updated September 19th, 2021 at 14:49 IST

AAP का 'मिशन उत्तराखंड': मुफ्त बिजली के बाद अब अरविंद केजरीवाल ने की रोजगार को लेकर बड़ी घोषणाएं

केजरीवाल ने ऐलान किया कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार बनने के बाद 6 महीने में 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

Reported by: Dalchand Kumar
PIC Credit- PTI
PIC Credit- PTI | Image:self
Advertisement

उत्तराखंड (Uttarakhand) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी जोर शोर से तैयारियों में लगी है। राज्य में पार्टी को मजबूत करने के लिए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान मुफ्त बिजली की घोषणा के बाद अब अरविंद केजरीवाल ने रोजगार (employment) को लेकर प्रदेश की जनता से कई बड़े वादे किए हैं। रविवार को हल्द्वानी (Haldwani) में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने ऐलान किया कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार बनने के बाद 6 महीने में 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: CM धामी का छात्रों को खास तोहफा, मार्च 2022 तक राज्य के सभी प्रतियोगिता परीक्षा का आवेदन शुल्क किया माफ

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो उत्तराखंड के सभी बेरोजगार के लिए रोजगार मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के 6 महीने के अंदर 1 लाख सरकारी नौकरियां तैयार की जाएगी, उत्तराखंड के बच्चों के लिए एक जॉब पोर्टल बनाया जाएगा और यहां के लोगों के लिए रोजगार और पलायन मंत्रालय बनाया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने हर घर रोजगार का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक बेरोजगार को रोजगार नहीं मिलता, तब तक हर परिवार से एक युवा को 5,000 रुपए महीना दिया जाएगा। इसके अलावा सरकारी और निजी क्षेत्र में 80 प्रतिशत नौकरियां उत्तराखंड के बच्चों के लिए रिजर्व की जाएंगी। 

केजरीवाल ने किए ये वादे

  1. हर घर रोजगार
  2. 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरी
  3. रोजगार मिलने तक हर माह 5000 रुपये भत्ता
  4. नौकरियों में उत्तराखंडियों को 80% आरक्षण
  5. पलायन और रोजगार मंत्रालय का गठन
  6. युवाओं के लिए जॉब पोर्टल 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव: CM पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ 'AAP' के एसएस कलेर लड़ेंगे चुनाव, दिया प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा

केजरीवाल ने बीजेपी पर किया कटाक्ष

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप संयोजक ने कहा कि मैं जो कहता हूं, वो मैं करता हूं और कहने के पहले पूरा होमवर्क करके आता हूं। केजरीवाल ने कहा कि दूसरे राजनीतिक दलों ने 21 साल में जो भी लूटा है, उसे हम 21 महीने में ठीक करेंगे। इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को वोट यानी हर महीने एक नया मुख्यमंत्री। केजरीवाल ने आगे कहा कि आप को वोट यानी 5 साल अजय कोठियाल जैसा एक स्थायी मुख्यमंत्री, जो आपके बच्चों को रोजगार देगा। उन्होंने कहा कि बिना सत्ता में आए ही अजय कोठियाल ने 10,000 युवाओं को रोजगार दिलवाया है। 

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP

बता दें कि अरविंद केजरीवाल चुनावों के मद्देनजर बीते कुछ हफ्तों में तीसरी बार उत्तराखंड के दौरे पर आए हैं। पिछले समय में अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में मुफ्त बिजली की घोषणा की थी। केजरीवाल ने कहा था कि अगर हमारी सरकार यहां बनेगी तो 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। पुराने बिजली के बिल माफ किया जाएगा और 24 घंटे बिजली पहुंचाई जाएगी। गौरतलब है कि अगले साल 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने है, जहां आम आदमी पार्टी भी लड़ने का ऐलान कर चुकी है। आम आदमी पार्टी ने रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल को अपना सीएम उम्मीदवार बनाया है।

Advertisement

Published September 19th, 2021 at 14:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo