Advertisement

Updated September 16th, 2021 at 14:46 IST

उत्तराखंड: CM धामी का छात्रों को खास तोहफा, मार्च 2022 तक राज्य के सभी प्रतियोगिता परीक्षा का आवेदन शुल्क किया माफ

सीएम ने आने वाले साल के 31 मार्च तक राज्य में होने वाली सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं (UKPSC, UKSSSC and other Exams Application Fee) में लिए जाने वाले आवेदन शुल्क माफ करने की घोषणा की है।

Reported by: Kanak Kumari
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मनाया जन्मदिन।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मनाया जन्मदिन। | Image:self
Advertisement

उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बड़ी घोषणा की है। सीएम धामी (Pushkar Singh Dhami Birthday) के जन्मदिवस के अवसर पर राजनीतिक गलियारों से बधाई संदेश भेजे जा रहे हैं। इसी बीच उन्होंने आने वाले साल के 31 मार्च तक राज्य में होने वाली सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं (UKPSC, UKSSSC and other Exams Application Fee) में लिए जाने वाले आवेदन शुल्क माफ करने की घोषणा की है। दरअसल कोरोना काल में हर व्यक्ति किसी ना किसी परेशानी से जूझ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने प्रतियोगिता परीक्षा का आवेदन शुल्क माफ करने की घोषणा की है।  

इसे भी पढ़ें: रक्षा प्रमुख जनरल विपिन रावत ने की मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात

जन्म दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत की और कहा,“ कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए साल 2021-22 में रोजगार और अर्थव्यव्स्था पर जो प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है उसे ध्यान में रखते हुए हमने जो प्रतियोगी परीक्षाएं हैं, उत्तराखंड लोकसेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission), उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission), उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद के चिकित्सा चयन बोर्ड (Medical Selection Board of Uttarakhand Council of Technical Education) एवं राज्य की अन्य चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आवेदन पत्रों में जो शुल्क लिया जाता था वह शुल्क इस बार हम नहीं लेंगे। यह शुल्क 31 मार्च 2022 तक नहीं लिया जाएगा। जो भी बच्चे इस परीक्षा में भाग लेंगे उनके लिए एक साल की आयु सीमा बढ़ाई है और आवेदन के लिए उन्हें शुल्क मुक्त करेंगे।”

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव: CM पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ 'AAP' के एसएस कलेर लड़ेंगे चुनाव, दिया प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा

इसी बीच जन्मदिन के अवसर पर कई नेताओं ने ट्वीटर के जरिए सीएम पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी है। देश के प्रभानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीएम धामी को बधाई देते हुए लिखा, “उत्तराखंड के युवा और ऊर्जावान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिन की बधाई। पदभार ग्रहण करने के बाद से वह राज्य के विकास के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं। उनकी विनम्रता के लिए उनकी प्रशंसा की जाती है। समाज की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि, उत्तराखंड के युवा, ऊर्जावान और विनम्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई बुलंदियों तक पहुंचे, इसके लिए ईश्वर उन्हें और अधिक ऊर्जा दें। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं।”

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव: CM पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ 'AAP' के एसएस कलेर लड़ेंगे चुनाव, दिया प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा

Advertisement

Published September 16th, 2021 at 14:39 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

11 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo