Advertisement

Updated April 12th, 2021 at 21:36 IST

ममता बनर्जी के खिलाफ एक्शन में चुनाव आयोग, TMC प्रमुख के चुनाव प्रचार पर लगाया 24 घंटे का बैन

भारतीय चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे के लिए बैन लगा दिया है।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

भारतीय चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे के लिए बैन लगा दिया है। यह बैन 12 अप्रैल की रात आठ बजे से 13 अप्रैल की रात आठ बजे तक प्रभावी रहेगा। चुनाव आयोग ने सीएम ममता पर यह कार्रवाई उनके अल्पसंख्यक वोट अपील और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए खिलाफ दिए गए बयानों पर जारी नोटिस का जवाब न देने को लेकर कार्रवाई किया है। 

चुनाव आयोग ने कहा है कि 'उन्होंने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उनका बयान भड़काऊ था।,जिसकी वजह से कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है। इसकी वजह से चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।'

इसके अलावा, चुनाव आयोग ने उन्हें इस तरह के बयान न देने की सलाह दी खासकर जब आदर्श आचार संहिता लागू हो।

वहीं टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने इसे लोकतंत्र के लिए "काला दिन" बताते हुए कहा कि 'चुनाव आयोग का मतलब अत्यधिक समझौता है।' 

बनर्जी ने घोषणा की कि वह अभियान प्रतिबंध के विरोध में मंगलवार को दोपहर से कोलकाता में गांधी मूर्ति पर धरने पर बैठेंगी।

ममता ने क्या कहा था?

ममता बनर्जी ने तीन अप्रैल को तारकेश्वर में कहा था कि मैं अपने अल्पसंख्यक भाईयों और बहनों से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं, कि शैतान व्यक्ति जिसने भाजपा से पैसा लिया है, को सुनने बाद अल्पसंख्यक वोटों को न बंटने दें. वह हिंदू और मुसलमानों के बीच झड़प कराने के लिए सांप्रदायिक टिप्पणी करते हैं। वो भाजपा और कामरेडों से प्रेरित एक है। उसको ऐसा करने की अनुमति न दे। इस बात को ध्यान में रख लीजिए कि भाजपा सत्ता में आती है तो आपके लिए खतरा होगा।'

इसे भी पढ़ें: बंगाल में पीएम मोदी का ममता पर प्रहार, बोले- 'दीदी के अहंकार को चूर करेगी जनता, बंगाल के आधे चुनाव में ही TMC साफ'

वहीं इसके अलावा ममता ने कहा था कि "अगर सीएपीएफ गड़बड़ी पैदा करता है, तो मैं महिलाओं से कहती हूं कि आपमें से एक समूह जाकर मतदान करें और दूसरा समूह उनका घेराव करे। अपना मत बर्बाद न करें। यदि आप केवल उन्हें घेरे रहेंगे तो वे खुश होंगे, कि आपने अपना वोट नहीं डाला। यह उनकी योजना है। यह भाजपा की योजना है।"

Advertisement

Published April 12th, 2021 at 21:36 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo