Advertisement

Updated February 26th, 2022 at 19:14 IST

उत्तर प्रदेश चुनाव: 5वें चरण का मतदान कल, मैदान में 61 सीटों पर 692 उम्मीदवार

Uttar Pradesh Elections: उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होने हैं। इसके लिए 692 उम्मीदवार मौदान में हैं।

Reported by: Munna Kumar
Image: PTI/RepImage
Image: PTI/RepImage | Image:self
Advertisement

Uttar Pradesh Elections: 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश में 5वें चरण में मतदान होने हैं। प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा में वोटिंग होनी है। इसके लिए 692 उम्मीदवार मैदान में हैं। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं। 7 मार्च को आखिरी चरण का मतदान होगा। वहीं 10 मार्च को मतगणना होगी।

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: पांचवे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग
अयोध्या, तिलोई, सैलून (एससी), जगदीशपुर (एससी), अमेठी, सुल्तानपुर, सदर, लंभुआ, कुंडा, कादीपुर (एससी), चित्रकूट, पट्टी, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (एससी), विश्वनाथ गंज, प्रतापगढ़, सिराथू, मंझनपुर (एससी), चैल, इसौली गौरीगंज फाफामऊ, मटेरा, रानीगंज, बहराइच, सोरांव (एससी), प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, कराछना, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, इलाहाबाद पश्चिम, बारा (एससी), कोरांव (एससी), राम नगर, कुर्सी, बाराबंकी, कटरा बाजार, फूलपुर, दरियाबाद, रुदौली, हैदरगढ़ (एससी), मिल्कीपुर (एससी), गोशैनगंज, बलहा (एससी), नानपारा, महासी, पयागपुर, कैसरगंज, भिंगा, श्रावस्ती, महनौन, गोंडा, बीकापुर, कर्नलगंज, तारबगंज, मनकापुर (एससी), जैदपुर (एससी) और गौरा।

चौथे चरण में 57.45% मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के दौरान 59 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार शाम 5 बजे तक औसतन 57.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों में मतदान हुए हैं। इसके लिए 624 उम्मीदवार मैदान में थे।

ये भी पढ़ें: 'गुल्लू' को लेकर सीएम योगी पर अखिलेश का तंज; 'गोरखपुर जाते समय उसके लिए बिस्किट भी लेते जाएं' 

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश चुनाव के पांचवे चरण से पहले 25 फरवरी को अपने गृह क्षेत्र में एक रैली को संबोधित किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता ने राज्य से वादा किया है कि वह राज्य की विधवाओं और विशेष रूप से विकलांग व्यक्तियों को 1,500 रुपये की पेंशन प्रदान करेंगी। स्मृति ईरानी ने कहा कि केंद्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य के लोगों को नए अस्पताल, मुफ्त राशन और COVID-19 वैक्सीन जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं।

ये भी पढ़ें: अमेठी में PM Modi पर प्रियंका का हमला; 'पीएम को यूक्रेन के बारे में पता है, यूपी के आवारा मवेशियों के बारे में नहीं'

Advertisement

Published February 26th, 2022 at 19:14 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo