Advertisement

Updated April 6th, 2020 at 13:06 IST

कोरोना: अस्पताल से ठीक होकर घर लौटीं कनिका कपूर, 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहना पड़ेगा

कनिका के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने कई धाराओं में केस भी दर्ज किया है। ये केस कोरोना महामारी को लेकर लापरवाही बरतने और दूसरों की जान को जोखिम में डालने के लिए दर्ज किया गया है।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बता दें, कनिका कोरोना वायरस से संक्रमित थीं। जिसके बाद से उनका इलाज लखनऊ में चल रहा था। अस्पताल ने कनिका का छठी बार कोरोना वायरस का टेस्ट किया जो नेगेटिव आया है। जिसके बाद उन्हें घर जाने के लिए कहा गया। 

कनिका का कोरोना टेस्ट निकला नेगेटिव

कनिका को हिदायतों के साथ अस्पताल से मिली छुट्टी​​​​​​

कनिका लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती थीं। डॉक्टरों ने उन्हें अब अपने आप को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन करने के लिए बोला है। इससे पहले कनिका का चौथा कोरोना टेस्ट जो 29 मार्च को किया गया था वो पॉजिटिव आया था। 

कनिका के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने कई धाराओं में केस भी दर्ज किया है। ये केस कोरोना महामारी को लेकर लापरवाही बरतने और दूसरों की जान को जोखिम में डालने के लिए दर्ज किया गया है। बता दें कि कनिका कोविड-19 पॉजिटिव होते हुए यूपी के अलग-अलग शहरों में आयोजित हुए सोशल इवेंट में शामिल हुई थीं।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 संक्रमण के दौरान जरूरतमंदों की सहायता करें: PM मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा

कनिका कई पार्टियों में हुईं थी शामिल

इन पार्टियों में लगभग 300 लोग शामिल हुए थे। जिसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत भी शामिल थे। वहीं जैसे ही मीडिया में खबर आई थी कि कनिका कोरोना पॉजिटिव हैं उसके बाद वसुंधरा राजे और दुष्यंत ने अपने आप को क्वारंटीन कर लिया था। 

कनिका से पुलिस करेगी पूछताछ

कनिका के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज

वहीं सरोजनी नगर पुलिस ने उनके खिलाफ सेक्शन 188, 269 और 270 के तहत केस दर्ज किया है। उनपर यूपी के चीफ मेडिकल ऑफिसर की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी।

इसे भी पढ़ें:  भोपाल में हुई कोरोना मरीज की मौत, मप्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई

Advertisement

Published April 6th, 2020 at 12:38 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo