Updated July 25th, 2021 at 12:01 IST

यूपी चुनाव 2022: 'मुस्लिम डिप्टी CM' की शर्त पर सपा से गठबंधन करने की खबरें गलत- AIMIM

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही है।

Reported by: Dalchand Kumar
PIC Credit- PTI | Image:self
Advertisement

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही है। सत्ता के इस खेल में दांव-पेंच का खेल भी चल रहा है। नए नए सियासी समीकरणों की अटकलें माहौल को और गर्म कर रही हैं। इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी 'अल इंडिया मजलिस-ए-इत्ताहादुल मुस्लिमीन' (एआईएमआईएम) के शर्त के साथ प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी से गठबंधन की चर्चाओं ने भी जोर पकड़ा है। हालांकि एआईएमआईएम की ओर से इसपर सफाई भी आ गई है और पार्टी ने ऐसे किसी गठबंधन से इनकार किया है।

यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा चुनावः 'गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ;' सभी शीर्ष नेताओं को मैदान में उतारेगी BJP

दरअसल, कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि एआईएमआईएम ने शर्त रखी है कि अगर समाजवादी पार्टी यूपी में सरकार में आने पर भागीदारी मोर्चे के किसी मुस्लिम विधायक को उप मुख्यमंत्री बनाने को तैयार हो तो उनकी पार्टी और मोर्चे का सपा से गठबंधन हो सकता है। हालांकि फिलहाल एआईएमआईएम की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शौकत अली ने इन खबरों का खंडन किया है।

समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ किसी भी गठबंधन का खंडन करते हुए एआईएमआईएम यूपी के प्रमुख शौकत अली ने रविवार को कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी ने सपा के साथ कोई समझौता नहीं किया है। सौकत अली ने कहा, 'हम उन मीडिया रिपोर्टों का स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं कि जिनमें एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने के बाद एक मुस्लिम डिप्टी सीएम बनाने का शर्त पर समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करेगी।'

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव का बड़ा दावा, कहा- 2022 के विधानसभा चुनावों में सपा जीतेगी 351 सीटें

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी फिर से वापसी का दम भर रही है तो 'कुर्सी' पर नजर गड़ाए बैठा विपक्ष टक्कर देने को तैयार है। सूबे के चुनावी अखाड़े में उतरने को छोटे दलों का भी आपस में समझौता बढ़ रहा है। इन दलों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी 'अल इंडिया मजलिस-ए-इत्ताहादुल मुस्लिमीन' (एआईएमआईएम) भी शामिल है, जो 2022 यूपी चुनावों के लिए एसबीएसपी और 9 अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन में है।

Advertisement

Published July 25th, 2021 at 11:56 IST

Whatsapp logo