Advertisement

Updated July 22nd, 2021 at 14:38 IST

अखिलेश यादव का बड़ा दावा, कहा- 2022 के विधानसभा चुनावों में सपा जीतेगी 351 सीटें

बुधवार को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए किसी बड़ी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी, लेकिन छोटे दलों को साथ ला सकते हैं।

Reported by: Vineeta Mandal
Image credit: PTI
Image credit: PTI | Image:self
Advertisement

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में अभी से सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। बुधवार को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए किसी बड़ी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी, लेकिन छोटे दलों को साथ ला सकते हैं। उन्होंने बीजेपी को हराने के लिए हाथ मिलाने के इच्छुक लोगों का स्वागत किया। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में  350 से अधिक सीटें जीतने का दावा भी किया।

अखिलेश यादव ने कहा, ''2022 के विधानसभा चुनावों के लिए सपा केवल छोटे राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन करेगी। यूपी के लोग बदलाव चाहते हैं और वे बदलाव के लिए वोट करेंगे। 

'ऑक्सीजन की कमी के कारण नहीं दर्ज हुई कोई मौत' सरकार के इस बयान पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया

सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा, 'यह बीजेपी का सबसे बड़ा झूठ है'। उन्होंने कहा, 'जब ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों का दम घुट रहा था तो बीजेपी सरकार उन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं करा सकी। उनकी मौतों के लिए सरकार जिम्मेदार है क्योंकि उस दौरान बीजेपी चुनाव में व्यस्त थी।'

अखिलेश यादव ने कहा, 'समाजवादी पार्टी सभी को साथ लेकर चलेगी और हम सभी वर्गों के लोगों को जोड़कर उनके कल्याण के लिए आगे बढ़ेंगे।' बीजेपी पर हमला बोलते हुए सपा नेता ने कहा, 'बीजेपी एक झूठी पार्टी है और इसे हटा देना चाहिए।' उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा, 'बीजेपी ने हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में धनबल का इस्तेमाल किया। बीजेपी ने साढ़े चार साल के शासन में राज्य में एक भी फैक्ट्री नहीं बनाया। बीजेपी ने लोगों को भुखमरी के कगार पर धकेल दिया है।'

सपा ने फ्री बिजली और 10 लाख नौकरी देना का किया वादा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (SP) ने राज्य में मुफ्त बिजली और युवाओं के लिए 10 लाख नौकरी देने का वादा किया है।  यूपी 2022 चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का मुकाबला अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी से है। सपा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नक्शे कदम पर चलना चाहते हैं और उन्हीं के अंदाज में नए नए ऐलान कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: यूपी चुनाव से पहले अखिलेश यादव का दांव; राज्य में फ्री बिजली और युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का किया वादा

बता दें कि केजरीवाल की आम जनता पार्टी (AAP) पंजाब, उत्तराखंड और गोवा जैसे सभी चुनावी राज्यों में मुफ्त बिजली देने की बात कर रही है। आप ने कहा है कि अगर इन राज्यों में हमारी सरकार बनती है तो राज्य में फ्री बिजली दी जाएगी। इससे पहले भी दिल्ली चुनाव में केजरीवाल सरकार इस स्कीम का इस्तेमाल कर चुकी है और उसे जनता के वोट भी मिले। 

Advertisement

Published July 22nd, 2021 at 14:35 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo