Updated March 24th, 2023 at 20:46 IST

Karnataka में अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, कहा- 'कर्नाटक को ATM बनाकर अपनी तिजोरी भरना चाहती है'

Amit Shah ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश नें पथभ्रष्ट होती जा रही है और अब इसकी नजर कर्नाटक पर है।

Reported by: Deepak Gupta
Amit Shah image: BJP4karanataka | Image:self
Advertisement

Amit Shah attack on Congress: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को कर्नाटक में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश नें पथभ्रष्ट होती जा रही है और अब इसकी नजर कर्नाटक पर है, जिससे वह राज्य को ‘ATM’ की तरह इस्तेमाल करे और अपनी तिजोरी भर सके। 

अमित शाह ने कर्नाटक  के लोगों से अपील करते हुए कहा कि- “वे अधी-अधूरी और बिना बहुमत की सरकार देने के बजाए पूर्ण बहुमत की बीजेपी की सरकार बनाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के हाथ मजबूत करें।” 

कर्नाटक को ATM बनाना चाहती है कांग्रेस: शाह

शाह ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी पूरे देश में पथभ्रष्ट होती जा रही है, कांग्रेस के लोगों के पास अब कोई राज्य नहीं है, जो पार्टी का खजाना भर सके, वे एटीएम चाहते हैं। वे चाहते हैं कि कर्नाटक कांग्रेस का ‘एटीएम’ बन जाये और भ्रष्ट कांग्रेस की नजर अब कर्नाटक पर है।’’

उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या वे कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाना चाहेंगे या राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार। उन्होंने आरोप लगाया-  ‘‘कांग्रेस ने जहां भी सरकार बनाई है, उनका इतिहास भ्रष्टाचार, दलितों, ओबीसी (OBC) और आदिवासियों का अपमान तथा देश-विरोधी ताकतों को मजबूत करना है।’’

मोदी सरकार ने PFI पर बैन लगाया: शाह

अमित शाह ने कहा- “मोदी सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘सिद्धरमैया की कांग्रेस सरकार पीएफआई के खिलाफ मामले वापस लेती थी, लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाकर पूरे दक्षिण भारत और सम्पूर्ण राष्ट्र को सुरक्षित किया है।’’

इसे भी पढें: Modi Defamation Case: जातिसूचक टिप्पणी की वजह से गई राहुल गांधी की सांसदी, अब कांग्रेस करेगी आंदोलन

राम मंदिर बन रहा है, आतंकवाद पर लगाम लगी: शाह

अयोध्या में बन राममंदिर पर बोलते हुए शाह ने कहा- कांग्रेस पार्टी 70 साल से देरी और गुमराह किए जा रही थी साथ ही मंदिर निर्माण में अवरोध पैदा कर रही थी, लेकिन नरेंद्र मोदी ने मंदिर की नींव रखी है और  बहुत जल्द तैयार हो जाएगा। शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 को खत्म करके पूरे देश में आतंकवाद पर लगाम लगा दी है। उन्होंने कहा- ‘‘PM मोदी का मिशन पूरे देश को समृद्ध बनाना है, कर्नाटक सहित हर राज्य को आगे बढ़ाना है।’’

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)

इसे भी पढें: Rahul Gandhi मामले में सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता, देशभर में बवाल

Advertisement

Published March 24th, 2023 at 20:45 IST

Whatsapp logo