Advertisement

Updated September 14th, 2019 at 19:33 IST

ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा की मौत, व्हाइट हाउस ने किया दावा

हमजा बिन लादेन की उम्र 30 साल थी। वो 1980 में सऊदी अरब के जेहाद में पैदा हुआ था।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

आतंकी संगठन अलकायदा के चीफ रहे ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन की मौत हो गई है। व्हाइट हाउस ने शनिवार देर शाम को इसकी पुष्टि की। 

अमरिका द्वारा जारी किए गए बयान में यह साफ है कि हमजा बिन लादेन को पाकिस्तान और अफगिस्तान इलाके में मौत के घाट उतारा गया।  इससे यह साफ हो गया कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देने में बाज नहीं आ रहा है। वहीं हमजा बिन लादेन की मौत के तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है।


याद दिला दें इसी साल मार्च महीने में अमेरिका ने हमजा बिन लादेन का पता बताने वाले को 10 लाख डॉलर पुरस्कार देने का ऐलान किया था।  हमजा बिन लादेन अपने पिता की मौत की बदला लेने के लिए उस पर हमले की साजिश रच रहा है। इसी को देखते हुए हमजा के खिलाफ इतने बड़े पुरस्कार का ऐलान किया गया।

वहीं संयुक्त राष्ट्र परिषद ने हमजा बिन लादेन का नाम अपनी प्रतिबंध सूची डाल दिया था।  UN और अमेरिका की ओर से हमजा को लेकर कड़े फैसले लिए गए। वहीं हमजा सऊदी अरब के लिए भी खतरा बन चुकाथा इसी वजह से सऊदी ने भी हमजा की नागरिकता रद्द करते हुए उसे आतंकी घोषित कर दिया था।

बता दें पिछले कई दिनों से जिहाद के क्राउन प्रिंस के नाम से कुख्यात हजमा बिन लादने की मौत की खबर आ रही थी। इधर अमेरिका भई लंबे वक्त से हमजा के ठिकानों को ढूंढने की कोशिश कर रहा था।  उसके बारे में पाकिस्तान, अफगानिस्तान इलाके में छिपे  होने की खबर आती रहती थी। हमजा, ओसामा बिन लादेन की तीन जीवित पत्नियों में से एक खैरिया सबार का बेटा है, जो एबटाबाद में रह रही थी।

इससे पहले एक मई, 2011 की रात अमरीकी सैनिकों ने चरमपंथी संगठन अल क़ायदा के तत्कालीन प्रमुख ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में मारा था। हमजा बिन लादेन की उम्र 30 साल थी। वो 1980 में सऊदी अरब के जेहाद में पैदा हुआ था। हमजा बिन लादेन की निकाह मोहम्मद अता की बेटी क साथ हुई थी। मोहम्मद अता वही शख्स है जिसने 9/11 हमलों में कमर्शियल एयरक्राफ्ट का अपहरण कर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला किया था।

Advertisement

Published September 14th, 2019 at 19:31 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo