Advertisement

Updated September 13th, 2023 at 13:21 IST

iPhone 15 सीरीज का भारत में कर रहे हैं इंतजार, तो जान लीजिए कब से एपल स्टोर में होगा उपलब्ध

एप्पल ने iPhone सीरीज के तहत चार नए फोन मार्केट में उतारे हैं, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Plus शामिल हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
iphone 15 सीरीज की ब्रिकी/ PC- Apple
iphone 15 सीरीज की ब्रिकी/ PC- Apple | Image:self
Advertisement

iPhone 15 Launch: लंबे समय से एप्पल के चाहने वाले iPhone 15 सीरीज का इंतजार कर रहे थे, जो आखिरकार खत्म हो ही गया। बीते दिन मंगलवार (12 सितंबर) को एक मेगा इवेंट में iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया गया।

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • iPhone 15 सीरीज के चार मॉडल लॉन्च 
  • इस तारीख से होगी iPhone 15 की ब्रिकी
  • ये है फोन के दमदार फीचर्स

एप्पल ने iPhone सीरीज के तहत चार नए फोन मार्केट में उतारे हैं, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Plus शामिल हैं। iPhone 15 सीरीज में काफी कुछ अलग, नया और खास है। इसके चलते अब आईफोन के दीवानों से इसे खरीदने का और इंतजार नहीं हो रहा होगा। 

22 सितंबर से शुरू हो सकती है ब्रिकी

अगर आप iPhone 15 सीरीज को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो हम आपको इसकी सेल डेट बताने वाले है। वैसे तो कंपनी की ओर से अब तक इसकी ऑफिशियल डेट का कोई खुलासा नहीं किया गया। हालांकि बताया जा रहा है कि भारत में आईफोन 15 की ब्रिकी 22 सितंबर से शुरू हो सकती है। वहीं 15 सितंबर से इसकी प्रीबुकिंग शुरू हो सकती है।  

एप्पल के इन आईफोन को अमेजन के साथ ही एप्पल स्टोर या फिर एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। बता दें कि कंपनी ने इस साल ही भारत में अपने दो नए एप्पल स्टोर दिल्ली और मुंबई में खोले हैं। 

फोन में पहली बार मिलेंगे कई फीचर्स

फीचर की बात की जाए तो एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज में डायनेमिक आईलैंड फीचर दिया है। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो मॉडल का साइज 6.1 इंच है। वहीं आईफोन प्लस, आईफोन प्रो मैक्स मॉडल का साइज 6.7 इंच है। इसके ही पहली बार आईफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है।  iPhone 15 और iPhone 15 plus में बैक साइड में दो कैमरों दिए गए, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। वहीं, iPhone 15 Pro और Pro Max में भी 48MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने पहली बार फोन में चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया है। 

iPhone 15 के 128 GB वैरिएंट की कीमत एप्पल 79,900 रुपये रखी है। वहीं, iPhone 15 प्लस के 128 GB वैरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है। इसके अलावा iPhone 15 Pro का 128 GB वाला वैरिएंट 1,34,900 में मिलेगा और iPhone 15 Pro Max का 256 GB वैरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये रखी गई है। 

यह भी पढ़ें: आ गई IPhone 15 सीरीज, एंड्रॉयड के चार्जर से होंगे चार्ज, जानिए क्या होगी कीमत और फीचर्स?

Advertisement

Published September 13th, 2023 at 13:20 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

18 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo