Advertisement

Updated September 13th, 2023 at 10:47 IST

आ गई iPhone 15 सीरीज, एंड्रॉयड के चार्जर से होंगे चार्ज, जानिए क्या होगी कीमत और फीचर्स?

एप्पल की ओर से पहली बार बेस वेरिएंट के आईफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। साथ ही इस सीरीज में टाइप-C चार्जिं पोर्ट भी दिया गया है।

Reported by: Ruchi Mehra
आईफोन 15 सीरीज लॉन्च
आईफोन 15 सीरीज लॉन्च | Image:self
Advertisement

iPhone 15 Series launched: एप्पल के दीवानों का इंतजार आखिरकार खत्म हो ही गया। मंगलवार (12 सितंबर) को एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज मार्केट में ले उतार दिया। सीरीज के तहत 4 मॉडल्स लॉन्च किए गए, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone Plus को लॉन्च किया। 

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • आखिरकार लॉन्च हो गई iPhone 15 सीरीज
  • पहली बार आईफोन में मिलेगी ये चीजें
  • फीचर्स से लेकर कीमत तक जानिए सबकुछ...

सभी मॉडल्स में मिलेगा Dynamic Island फीचर

लंबे समय से एप्पल के चाहने वाले इस सीरीज की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे थे। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस बेस मॉडल है, जिसने फीचर्स लगभग एक जैसे ही हैं। वहीं सीरीज के तहत लॉन्च दोनों प्रो वेरिएंट के फीचर्स भी समान है। हालांकि इनकी कीमतों में अंतर है। 

इनके फीचर्स की बात करें तो एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज में डायनेमिक आईलैंड फीचर दिया है। बता दें कि इससे पहले iPhone 14 Pro सीरीज में भी कंपनी की ओर से डायनेमिक आईलैंड का फीचर दिया था। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो मॉडल का साइज 6.1 इंच है, तो वहीं आईफोन प्लस, आईफोन प्रो मैक्स मॉडल का साइज 6.7 इंच है। 

iPhone 15 का कैमरा

एप्पल की ओर से पहली बार बेस वेरिएंट के आईफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है। iPhone 15 और iPhone 15 plus में बैक साइड में दो कैमरों दिए गए, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। जिससे यूजर्स को शानदार फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस मिलेगा। वहीं, iPhone 15 Pro और Pro Max में भी 48MP का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, प्रो मॉडल में 3X टेलीफोटो लेंस और प्रो मैक्स मॉडल में 5X ऑप्टिकल जूमिंग फीचर भी मिलेगा। इसके अलावा 12MP का टेलीफोटो लेंस और मैक्रो कैमरा भी है।

Image Credit- Apple

साथ ही टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया है। वहीं, आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस A16 Bionic चिपसेट दिया गया। ग्राहकों कोो को वायर्ड और वायरलेस कनेक्टिविटी के ऑप्शन मिलेंगे। बात आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो प्लस की करें तो इसमें A17 Bionic प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, iPhone 15 में  पांच कलर ऑप्शन गुलाबी, पीला, हरा, नीला और काले रंग का ऑप्शन दिया जाएगा।

iPhone 15 सीरीज में यूजर्स को दो साल के लिए मुफ्त में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर भी मिलेगा, जो बिना इंटरनेट और सेल्लयूलर नेटवर्क के काम करेगा। इसकी मदद से यूजर्स इमरजेंसी के दौरान स्थानीय अथॉरिटी से मदद मांग सकते हैं। 

iPhone 15 की कीमत

अब बात करते हैं iPhone 15 सीरीज की कीमत की। iPhone 15 के 128 GB वैरिएंट की कीमत एप्पल 79,900 रुपये रखी है। वहीं, iPhone 15 प्लस के 128 GB वैरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है।

Image Credit- Apple

इसके अलावा iPhone 15 Pro का 128 GB वाला वैरिएंट 1,34,900 में मिलेगा और iPhone 15 Pro Max का 256 GB वैरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये रखी गई। 

यह भी पढ़ें: Whatsapp पर फोटो क्वालिटी से नहीं करना पड़ेगा समझौता, HD फोटो शेयर करने का आया अपडेट

Advertisement

Published September 13th, 2023 at 10:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

5 घंटे पहलेे
13 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo