Advertisement

Updated October 18th, 2021 at 19:51 IST

T20 World Cup: आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर ने 4 गेंदों पर 4 विकेट लेकर रचा इतिहास; इन दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

T20 Men's World Cup 2021: कर्टिस कैम्फर (Curtis Campher) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले आयरिश (Irish) गेंदबाज बन गए हैं।

Reported by: Kanak Kumari
(PC: T20 World Cop-Twitter)
(PC: T20 World Cop-Twitter) | Image:self
Advertisement

T20 Men's World Cup 2021: कर्टिस कैम्फर (Curtis Campher) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले आयरिश (Irish) गेंदबाज बन गए हैं। कैम्फर अपने U19 दिनों में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिए खेला करते थे, जिसके बाद वह उच्च स्तर पर क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आयरलैंड (Ireland) चले गए। कैंपर ने अबू धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में सोमवार को नीदरलैंड (Netherland) के खिलाफ चल रहे टी20 विश्व कप (ICC T20 Men’s World Cup 2021) में आयरलैंड के ग्रुप गेम के दौरान अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों को अवगत कराया।

इसे भी पढ़ें: T20 Men's WC Warm-Up: NZ और AUS का वार्म-अप मैच आज, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI

मैच के 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर कर्टिस कैम्फर ने कॉलिन एकरमैन (Colin Ackermann) का विकेट लिया। हालांकि, अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट दे दिया, लेकिन आयरलैंड ने रिव्यू का विकल्प चुना। आखिर में अल्ट्रा एज (Ultra Edge) ने दिखाया कि खेल के दौरान एक बड़ा स्पाइक था। इसलिए एकरमैन को वापस पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद कैंपर ने बहुत अनुभवी रयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate) को वापस भेज दिया।

मैच को रोचक बनाते हुए कैम्फर ने स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) को वापस पवेलियन भेज दिया। बता दें, इस दौरान अंपायर ने फिर से बल्लेबाज स्कॉट को नॉट आउट दिया, इसलिए आयरलैंड ने डीआरएस का विकल्प चुना। इस बार भी फैसला आयरलैंड के पक्ष में गया। इस तरह से गेंदबाज कैंपर ने हैट्रिक ली। खैर कैम्फर को इतने में ही संतुष्टी नहीं मिलने वाली थी इसलिए वह अगली ही गेंद पर रूलोफ वैन डेर मेरवे (Roel of van der Merwe) को आउट कर चार गेंदों में चार विकेट चटकाए।

दरअसल, बल्लेबाज मेरवे ने अपना बल्ला ऑफ स्टंप के बाहर फेंका, लेकिन वह केवल अंदर का किनारा पाने में सफल रहे और गेंद स्टंप्स में जाकर लग गई। बता दें, कैम्फर चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो बार चार गेंदों में चार विकेट लेने का रिकॉर्ड रहा है और राशिद खान (Rashid Khan) ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। हालांकि कैम्फर ने टी 20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में अपने उम्दा प्रदर्शन से इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब हो गए।

इसे भी पढ़ें: T20 Men's World Cup 2021 टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से होगा शुरू, जानें क्या है मैच का पूरा शेड्यूल

Advertisement

Published October 18th, 2021 at 19:49 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo