Advertisement

Updated October 18th, 2021 at 18:00 IST

T20 Men's WC Warm-Up: NZ और AUS का वार्म-अप मैच आज, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया से सोमवार 18 अक्टूबर को शेख जायद स्टेडियम नर्सरी 2 में अबू धाबी में शाम 7.30 बजे(IST) भिड़ेगी।

Reported by: Kanak Kumari
Image: AP
Image: AP | Image:self
Advertisement

T20 Men's WC Warm-Up: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच सोमवार 18 अक्टूबर को शेख जायद स्टेडियम नर्सरी 2 (Sheikh Zayed Stadium Nursery 2) अबू धाबी (Abu Dhabi) में शाम 7.30 बजे IST से भिड़ंत होगी। सुपर 12 (T20 World Cup Super 12) नजदीक आ रहा है। ऐसे में दोनों टीमें अभ्यास मैच में भाग लेकर टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों जुट गई है। बता दें, इन अभ्यास मैचों का रिजल्ट किसी भी तरह से फाइनल मैचों में शामिल नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: आईपीएल के बाद ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह दुबई में गोल्फ खेलते आए नजर, ब्रायन लारा ने की भज्जी के शॉट की तारीफ

न्यूजीलैंड से केन विलियमसन (Kane Williamson), ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) आईपीएल (IPL 2021) में भी शामिल थे, इसलिए यह कहा जा सकता है कि तीनों खिलाड़ी टी20 टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी कर चुके हैं। न्यूजीलैंड के तीनों खिलाड़ी अपने अनुभव के आधार पर बाकी खिलाड़ी को पिच की स्थिति को बेहतर ढंग से समझने में मदद करेंगे। वहीं कीवी टीम ने स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) को 5 दिन की छोटी भूमिका के लिए साइन किया है।

देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पास भी अपनी टीम में बहुत सारे मैच विजेता हैं। ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज (West Indies) और बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दो सिरीज में हार के बाद टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की खासियत यह है कि यह प्रतियोगिता में सबसे संतुलित टीमों में से एक दिखती है। इसलिए यह कहना जायज है कि टीम मुख्य टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले अपने रूप में वापस आने की पूरी कोशिश करेगी।  

ऑस्ट्रेलिया बनाम हेड-टू-हेड

T20 में दोनों टीमों के बीच 14 में से नौ मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया का आमने-सामने का रिकॉर्ड बेहतर है।

न्यूजीलैंड (New Zealand) बनाम ऑस्ट्रेलिया (Australia) पिच रिपोर्ट

शेख जायद स्टेडियम नर्सरी 2 की पिच पर पेसरों को जल्दी से अपने एक्शन में आने में मदद मिलेगी, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच धीमी होने की संभावना है। जिस वजह से स्पिनर के पास खेल को रोचक बनाने का शानदार मौका होगा।

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया संभावित XI खिलाड़ी

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान) (Kane Williamson), मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill), डेवोन कॉनवे (Devon Conway), ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips), टिम सेफर्ट (Tim Seifert), मार्क चैपमैन (Mark Chapman), जेम्स नीशम (James Neesham), डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell), टॉस एस्टल (Toss Astle), काइल जैमीसन (Kyle Jamieson), ईश सोढ़ी (Ish Sodhi), टिम साउथी (Tim Southee), ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult), लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson)।

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान) (Aaron Finch), स्टीव स्मिथ (Steve Smith), डेविड वार्नर (David Warner), मैथ्यू वेड (Matthew Wade), जोश इंगलिस (Josh Inglis), ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell), मिशेल मार्श (Mitchell Starc), मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis), एश्टन एगर (Ashton Agar), पैट कमिंस (Pat Cummins), जोश हेज़लवुड (Josh Hazlewood), केन रिचर्डसन (Kane Richardson), मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc), मिशेल स्वेपसन (Mitchell Swepson), एडम ज़म्पा (, Adam Zampa)।

Note: चूंकि यह एक अभ्यास मैच है इसलिए टीम के सभी 15 खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा।

NZ vs AUS ड्रीम 11 टीम

मैथ्यू वेड (Matthew Wade), केन विलियमसन (कप्तान) (Kane Williamson), मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill), स्टीव स्मिथ (Steve Smith), डेवोन कॉनवे (Devon Conway), ग्लेन मैक्सवेल (कैप्टन) (Glenn Maxwell), मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis), काइल जैमीसन (Kyle Jamieson), ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult), लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson), पैट कमिंस (Pat Cummins)

NZ vs AUS ड्रीम 11 की भविष्यवाणी

जब दो धुरंदर पक्ष टकराते हैं तो वास्तव में कोई भी खेल एक थ्रिलर मैच बन जाता है और दर्शक भी इसकी मांग करते हैं। बता दें, दोनों टीमें यहां अपनी जीत हासिल करना चाहती है और इस टूर्नामेंट में वापस से अपना लय हासिल करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पिछली सीरीज में हुई हार से वापसी करना चाहेगी और इस तरह खिलाड़ियों के अंदर की यह उत्साह उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगी।

इसे भी पढ़ें: T20 Men's World Cup 2021 टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से होगा शुरू, जानें क्या है मैच का पूरा शेड्यूल

Advertisement

Published October 18th, 2021 at 17:54 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo