Advertisement

Updated October 17th, 2021 at 21:16 IST

T20 World Cup: भारत-पाक मैच के दौरान सोशल मीडिया से 'दूर' रहेंगी सानिया मिर्जा; युवराज ने कहा- 'गुड आइडिया'

सानिया मिर्जा ने कहा कि वो भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के दौरान सोशल मीडिया से दूर रहने की योजना बना रही हैं। 

Reported by: Ritesh Kumar
PC: (Instagram Image: @mirzasaniar/ AP)
PC: (Instagram Image: @mirzasaniar/ AP) | Image:self
Advertisement

टी 20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में होने वाले भारत-पाक (IND vs PAK) मुकाबले को लेकर अभी से ही सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है। दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक 24 अक्टूबर को दुबई में होने वाले इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने शनिवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए कहा कि वो भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के दौरान सोशल मीडिया से दूर रहने की योजना बना रही हैं। 

टेनिस स्टार ने इंस्टाग्राम (Sania Mirza Instagram) पर पोस्ट की गई रील्स में कहा कि वो 24 अक्टूबर को होने वाले हाई-वोल्टेज क्लैश के दौरान सोशल मीडिया पर विषाक्तता से बचने के लिए इससे दूर रहने वाली हैं। 

भारत-पाक (IND vs PAK)  मुकाबले के दौरान सोशल मीडिया से दूर रहेंगी सानिया मिर्जा (Sania Mirza)

बता दें कि पहले भी, मिर्जा को कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच मैचों के दौरान आलोचना का सामना करना पड़ा है क्योंकि वह भारत से हैं और उनके पति शोएब मलिक पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज हैं। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने रील्स के जरिए कैप्शन में लिखा 'गुड बाय'। उनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर ढेर सारे कमेंट आ रहे हैं। पूर्व भारतीय स्टार प्लेयर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी सानिया के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि ये एक अच्छा आइडिया है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar)

यह भी पढ़ें - अश्विन को टीम इंडिया की 'ब्लू जर्सी' में देख हैरान हुईं उनकी बेटी; कहा-'पहले तो आपको इस ड्रेस में नहीं देखा पापा'

बता दें कि टी20 विश्व कप 2021 के क्वालीफाइंग दौर 17 अक्टूबर से ओमान में शुरू होंगे और सुपर-12 चरण 23 अक्टूबर से शुरू होंगे। भारत 24 अक्टूबर को कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली कर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में कहा था कि वो इस वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी नहीं करेंगे। दूसरी ओर, पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम कर रहे हैं, जो पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करेंगे। ये पहला मौका होगा जब बतौर कप्तान बाबर आजम और विराट कोहली एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। बता दें कि इससे पहले दोनों टीमों के बीच टी 20 वर्ल्ड कप में पांच मुकाबले हुए हैं और पांचों ही बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई है। 
 

Advertisement

Published October 17th, 2021 at 21:15 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo