Advertisement

Updated October 17th, 2021 at 20:04 IST

अश्विन को टीम इंडिया की 'ब्लू जर्सी' में देख हैरान हुईं उनकी बेटी; कहा-'पहले तो आपको इस ड्रेस में नहीं देखा पापा'

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) चार साल बाद टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में नीली जर्सी में वापसी करने को तैयार हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
PC: RAshwin99/Instagram
PC: RAshwin99/Instagram | Image:self
Advertisement

भारत के प्रीमियम ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) चार साल बाद टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में नीली जर्सी में वापसी करने को तैयार हैं। रविवार को अश्विन के लिए यह एक भावनात्मक क्षण था क्योंकि उन्होंने अगस्त 2017 में सेट-अप से बाहर होने के बाद पहली बार भारत की टी 20 विश्व कप किट पहनी। उनकी बड़ी बेटी उस वक्त बमुश्किल दो साल की थी जब अश्विन ने आखिरी बार अपने पिता को टीम इंडिया के गहरे नीले रंग के कपड़ों में देखा था। अश्विन की लाडली बेटी ने उन्हें हमेशा टेस्ट किट में या अलग-अलग आईपीएल जर्सी में देखा है।

इसलिए, जब उन्होंने अश्विन (R Ashwin) को पहली बार भारत की व्हाइट-बॉल किट में देखा, तो यह स्वाभाविक रूप से उनके लिए आश्चर्य की बात थी। दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि उन्हें भारत की नीली जर्सी पहने देखकर उन्ही बेटी हैरान हो गईं। 

अश्विन को ब्लू जर्सी (Blue Jersey) में देख हैरान हुईं उनकी बेटी 

टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले अनुभवी भारतीय स्पिनर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए कहा,''जब आपकी बेटी आपसे कहे कि पापा पहले तो आपको कभी इस जर्सी में नहीं देखा, तो उसे तस्वीर से बाहर नहीं किया जा सकता।''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ashwin (@rashwin99)

बता दें कि अश्विन ने अब तक तीन टी 20 विश्व कप में हिस्सा लिया है और तमिलनाडु के क्रिकेटर टूर्नामेंट में भारत के प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। आखिरी बार 2016 में जब बांग्लादेश में इस मेगा इवेंट का आयोजन हुआ था तो वो टीम के मेन गेंदबाज थे। 

यह भी पढ़ें - T20 World Cup 2021: अपने देश का 'राष्ट्रीय गान' सुनकर रो पड़े पापुआ न्यू गिनी टीम के खिलाड़ी; देखें वायरल तस्वीर

टी 20 वर्ल्ड कप से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आर अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी गेंदबाजी में पिछले दो सालों में काफी निखार आई है। उन्होंने आईपीएल में बड़े-बड़े हिटर्स के सामने निडरता से बॉलिंग की है। कप्तान ने कहा कि इस वर्ल्ड कप में वो भारतीय टीम की अहम कड़ी साबित होंगे। बता दें कि टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। 
 

Advertisement

Published October 17th, 2021 at 19:57 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo