Advertisement

Updated August 8th, 2021 at 11:25 IST

मीराबाई चानू को केशव प्रसाद मौर्य ने दी जन्मदिन की बधाई, कहा- ऐसे ही देश को करती रहो गौरवान्वित

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (keshav prasad maurya) ने मीराबाई को जन्मदिन की बधाई दी है।

Reported by: Nisha Bharti
| Image:self
Advertisement

टोक्यो ओलंपिक 2020 के पहले ही दिन भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा था। मणिपुर की शान ने दुनियाभर में अपने राज्य के साथ-साथ पूरे भारत का नाम रौशन किया है। भारत को सिल्वर मेडल दिलवाने वाली मीराबाई चानू का आज यानि 8 अगस्त को उनका जन्मदिन है। इस मौके पर उन्हें हर ओर से बधाइयां मिल रही हैं। 

इस अवसर पर यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (keshav prasad maurya) ने मीराबाई को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- टोक्यो ओलंपिक 2020 के वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतने वाली, देश के युवाओं की प्रेरणास्रोत मीराबाई आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हो और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें और अपनी प्रतिभा से देशवासियों को गौरवान्वित करती रहें।

मीराबाई चानू के जीवन पर बनेगी  फिल्म

मणिपुर स्थित एक सेउती फिल्म्स कंपनी (Seuti Films) ने शनिवार, 31 जुलाई को मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) पर एक बायोपिक फिल्म बनाने की घोषणा की है 

सेउती फिल्म्स प्रोडक्शन के अध्यक्ष मानोबी एमएम ने कहा, “हम मीराबाई चानू के जीवन और कई अन्य घटनाओं पर आधारित एक फीचर फिल्म बना रहे हैं। हम एक ऐसी लड़की की तलाश शुरू करेंगे जो मीराबाई चानू की भूमिका निभा सके। उसे ओलंपिक पदक विजेता की उम्र, ऊंचाई, से मेल खाना है और जो उनके लुक से मिल सके। फिर उसे चानू की जीवन शैली को लेकर ट्रेनिंग देनी होगी। शूटिंग शुरू होने में कम से कम छह महीने लगेंगे।”

सेउती फिल्म्स की एक प्रेस रिलीज के अनुसार, फिल्म को अंग्रेजी सहित विभिन्न भाषाओं में डब किया जाएगा। फिल्म का उद्देश्य टोक्यो ओलंपिक में पदक हासिल करने में युवा मीराबाई के संघर्षों को प्रदर्शित करके युवाओं को प्रेरित करना है। 

ये भी पढ़ें : दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग केस में एंबिएंस मॉल के मालिक की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

 

Advertisement

Published August 8th, 2021 at 11:25 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo