Advertisement

Updated May 28th, 2023 at 17:49 IST

CSK vs GT Head to Head: 5वीं बार मुकाबला जीतना चाहेगी चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा भारी?

आज हम आपको बताएंगे हेड टू हेड मुकाबले में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स में से किस टीम का पलड़ा है भारी

Reported by: Shubhamvada Pandey
IPLT20.com
IPLT20.com | Image:self
Advertisement

CSK vs GT Head to Head: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बहुत अहम होगा क्योंकि जो टीम जीतेगी उसके सिर सजेगा आईपीएल 2023 के विजेता का ताज। आज हम आपको बताएंगे हेड टू हेड मुकाबले में किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है?

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक है। टीम ने टूर्नामेंट में मुंबई (पांच टाइटल) के बाद सबसे ज्यादा चार खिताब जीते हैं। 14 में से 12 सीजन में टीम प्लेऑफ में पहुंची और 10वीं बार फाइनल खेल रही है। चेन्नई को इस सीजन में अब तक खेले गए 15 मैचों (लीग स्टेज और प्लेऑफ) में से नौ में जीत और पांच में हार मिली है। वहीं एक मैच बारिश के कारण रद्द रहा। 

चेन्नई के लिए इस सीजन में कॉन्वे 625 रन, ऋतुराज गायकवाड 564 रन और अजिंक्य रहाणे 13 मैचों में 299 रन बना चुके हैं जबकि शिवम दुबे ने 386 रन बनाए हैं। इस IPL में दुबे 33 छक्के लगा चुके हैं। गेंदबाजी में पथिराना ने 17 और देशपांडे ने 21 विकेट लिए हैं। हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें तीन बार गुजरात को और एक बार चेन्नई को जीत मिली है। हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें तीन बार गुजरात को और एक बार चेन्नई को जीत मिली है।

ये भी पढ़ें- इस खिलाड़ी की शादी से यशस्वी को हुआ फायदा, WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव

फाइनल में दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल।

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और तुषार देशपांडे।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: गुजरात या चेन्नई, कौन बनेगा चैंपियन? शेन वॉटसन ने कर दी भविष्यवाणी


 

Advertisement

Published May 28th, 2023 at 17:49 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo